सीट का समीकरण: बीते तीन चुनाव में दो भाजपा तो एक रहा जदयू के नाम, ऐसा है दीघा विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास
बिहार में विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इस हफ्ते पहले चरण का मतदान होना है। इससे पहले हर दल ने वादों का पिटारा भी खोल दिया है। नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों के लिए 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है। वहीं, दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इस सियासी हलचल के बीच अमर उजाला की खास सीरीज सीट का समीकरण में आज दीघा विधानसभा सीट की बात करेंगे। इस सीट से भाजपा ने एक बार फिर संजीव चौरसिया को टिकट दिया है। वहीं, भाकपा (माले ) ने दिव्या गौतम और जनसुराज ने रितेश रंजन को चुनावी मैदान में उतरा है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Oct 30, 2025, 18:25 IST
 
सीट का समीकरण: बीते तीन चुनाव में दो भाजपा तो एक रहा जदयू के नाम, ऐसा है दीघा विधानसभा सीट का चुनावी इतिहास #IndiaNews #Election #National #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElections #ElectionInBihar2025 #SeatKaSamikaran #BiharElection2025 #DighaVidhanSabha #DighaVidhanSabhaResult2020 #SubahSamachar
