सीट का समीकरण: फिर मैदान मारेगी एआईएमआईएम या गढ़ में वापसी करेगी कांग्रेस, कौन होगा बहादुरगंज का बहादुर?

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। विपक्षी गठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है। तेजस्वी के चेहरा घोषित होते ही सत्ता पक्ष की ओर से उनके पिता के पुराने भ्रष्टाचार के मामलों को उठाया है। तेजस्वी को भी भ्रष्टाचार का आरोपी होने की बात कह के घेरा जा रहा है। वहीं, सत्ता पक्ष ने भी कहा है कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। हालांकि, चुनाव बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सत्ता पक्ष कुछ बोलने से बच रहा है। दावों प्रतिदावों का सिलसिला भी जारी है।इस सियासी हलचल के बीच अमर उजाला की खास सीरीज सीट का समीकरण में आज बहादुरगंज विधानसभा सीट की बात करेंगे। इस सीट पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीट का समीकरण: फिर मैदान मारेगी एआईएमआईएम या गढ़ में वापसी करेगी कांग्रेस, कौन होगा बहादुरगंज का बहादुर? #Election #National #ElectionInBihar2025 #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElections #SeatKaSamikaran #Bahadurganj #BiharVidhanSabhaSeat #BahadurganjAssemblyConstituency #SubahSamachar