Mokama Murder Case: कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिन के लिए जेल भेजा, दुलारचंद के पौत्र ने कहा- न्याय नहीं मिला है

मोकामा विधानसभा में जनसुराज के प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में जनता दल यूनाईटेड के प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तार कर पटना में रखा गया है। रविवार सुबहर से दोपहर 12 बजे तक पटना एसएसपी ऑफिस के रंगदारी सेल में उनसे पूछताछ चली। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें सेल में रखा गया है। यहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पटना पुलिस उन्हें रिमांड पर नहीं लेगी। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।अब पटना पुलिस कोर्ट से सीधे उन्हें बेऊर जेल ले जाएगी। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा किमोकामा मर्डर केस पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के लिए न कोई पक्ष है और न कोई विपक्ष। चुनाव आयोग यह स्पष्ट करना चाहता है कि हिंसा की कोई भी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ">http:// इधर, डीजीपी विनय कुमार ने कहा, “एसएसपी पटना ने प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया है कि गिरफ्तारियां कैसे की गईं। यह पूरी तरह जांच का विषय है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि किसकी क्या मंशा थी। इस घटना में दुलारचंद यादव की मौत हुई थी। वहां दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। दोनों पक्षों के वाहन सवार समर्थकों के बीच टकराव हुआ और पथराव भी किया गया। इन सभी घटनाओं के संबंध में मामले दर्ज किए गए हैं, और अब तक 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें यह हत्या मामला भी शामिल है। जो लोग इन घटनाओं में शामिल पाए जा रहे हैं, उन्हें सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है। अभी तक हथियार बरामद नहीं हुआ है। उसे बरामद करने के प्रयास जारी हैं। सबसे पहले यह स्थापित किया जा रहा है कि गोली किसने चलाई। हथियार बरामद होने के बाद फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। Mokama Murder Case:मोकामा मर्डर केस में अब तक अनंत सिंह समेत 80 गिरफ्तार, तनाव के बीच सबूत खंगाल रही CID 'मुझे और मेरे परिवार को न्याय दिलाया जाए' दुलारचंद यादव हत्याकांड में अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर दुलारचंद यादव के पौत्रनीरज यादव ने कहा कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन बाकी चार आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। अनंत सिंह सरदार हैं और उनके चार चेला आज़ाद हैं। वे मेरी जान के लिए खतरा बने हुए हैं।इस मामले के पीछे साज़िश है और इसमें कई लोग शामिल हैं। मेरी मांग है कि बाकी चारों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मैं चाहता हूं कि अनंत सिंह को फांसी की सज़ा दी जाए। मुझे लगता है कि इस मामले में सरकार की भी भूमिका है। सिर्फ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी चार लोगों की गिरफ्तारी छह नवंबर के बाद की जाएगी। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि मुझे और मेरे परिवार को न्याय दिलाया जाए। मेरा फिलहाल कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है, मैं सिर्फ न्याय चाहता हूं।” जानिए, किस नेता ने क्या-क्या बातें कहीं इधर, अनंत सिंह राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई व जन शक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह गिरफ्तारी तो होनी ही थी। तेज प्रताप ने कहा कि जिस व्यक्ति पर आपराधिक मामले दर्ज हों, उसकी गिरफ्तारी तो निश्चित रूप से होगी ही। वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा किनीतीश कुमार की क़ानून व्यवस्था सबके लिए समान है। दोषियों पर कार्रवाई हो रही है और पुलिस प्रशासन अपना काम सही ढंग से कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 13:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mokama Murder Case: कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिन के लिए जेल भेजा, दुलारचंद के पौत्र ने कहा- न्याय नहीं मिला है #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #AnantSinghNews #SubahSamachar