Bihar SIR: बिहार में अब तक 98.2 फीसदी मतदाताओं के दस्तावेज जमा, तीन लाख से अधिक नए वोटर्स ने भरा फॉर्म
बिहार में मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशित होने के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के साथ वोट अधिकार यात्रा पर निकले हैं। वह चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच चुनाव आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मतदाता सूची प्रारूप के बारे में जानकारी दी है। कहा कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। चुनाव आयोग के अनुसार अब तक 98.2 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज प्राप्त हो चुके हैं, जबकि दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि एक सितंबर है। यानी आठ दिन बाकी रहते ही अधिकांश मतदाताओं ने अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं। प्रतिदिन 1.64 प्रतिशत मतदाताओं ने दस्तावेज जमा किए चुनावआयोग के अनुसार, 24 जून से 24 अगस्त यानी 60 दिनों में औसतन प्रतिदिन 1.64 प्रतिशत मतदाताओं ने दस्तावेज जमा किए। अब केवल 1.8 प्रतिशत मतदाता ही शेष हैं जिनके दस्तावेज एकत्र किए जाने बाकी हैं। यह काम बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और हजारों स्वयंसेवकों की मदद से तेजी से किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने बताया कि सभी 38 जिलों के डीईओ, 243 ईआरओ, 2,976 एईआरओ, 90,712 बीएलओ और 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सहयोग से यह प्रक्रिया समय पर पूरी हो रही है। आयोग को उम्मीद है कि जिस तरह एन्यूमरेशन फॉर्म समय से पहले पूरे हुए थे, उसी तरह दस्तावेजों का संग्रहण भी तय समय से पहले पूरा हो जाएगा। वहीं 3,28,847 नए मतदाता, जो एक जुलाई से एक अक्टूबर के बीच 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, उन्होंने भी अपने फॉर्म-6 और घोषणा पत्र जमा कर दिए हैं। 7.24 करोड़ मतदाताओं में से अब तक 0.16 प्रतिशत आपत्तियां मिलीं चुनाव आयोग ने कहा कि 25 सितंबर तक सभी दावों और आपत्तियों पर निर्णय लेकर अंतिम जांच पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 30 सितंबर को बिहार की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। आयोग ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में शामिल कुल 7.24 करोड़ मतदाताओं में से अब तक 0.16 प्रतिशत दावे और आपत्तियां प्राप्त हुई हैं। इनमें 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए (BLA) की ओर से 10 दावे-आपत्तियां शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:33 IST
Bihar SIR: बिहार में अब तक 98.2 फीसदी मतदाताओं के दस्तावेज जमा, तीन लाख से अधिक नए वोटर्स ने भरा फॉर्म #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar