Satta Ka Sangram Live: जमुई पहुंचा चुनावी रथ, चाय पर चर्चा पर लोगों ने बताया किसके पक्ष में चल रही है हवा
जमुई की धरती इन दिनों सिर्फ फसलों से नहीं, बल्कि चुनावी जोश से भी लहलहा रही है। धान की खुशबू में अब राजनीति की महक घुल गई है, चौपालों पर बहस, गलियों में चर्चाएं और हर दिल में एक ही सवाल गूंज रहा है, “इस बार सत्ता की चाबी किसके हाथ लगेगी” जब अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम जमुई पहुंचा, तो लगा मानो लोकतंत्र की धड़कन यहीं सबसे तेज चल रही हो। कहीं उम्मीदों की आहट है, कहीं नारों की आवाज, और बीच में जनता, जो अपने वोट से बिहार के भविष्य की नई कहानी लिखने को तैयार है। स्थानीय निवासी चंदन ने कहा, “यहां काम की कमी है, रोजगार नहीं मिलने से हमें काफी दिक्कत होती है। लेकिन हमें नीतीश कुमार का काम पसंद है।” सोनू ने बताया, “जमुई में ज़्यादातर लोग एनडीए का समर्थन कर रहे हैं। यहां नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से विकास के काम हुए हैं और अब भी जारी हैं।” रामशीश ने कहा, “इस बार हम नीतीश कुमार का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने महिलाओं के लिए कई काम किए हैं, आर्थिक मदद दी है और गरीबों की भी काफी सहायता की है।” दयानंद ने कहा, “हम नीतीश कुमार का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने गरीबों की बहुत मदद की है। सड़कों और बिजली के क्षेत्र में काफी काम किया है, और किसानों के लिए भी बहुत कुछ किया है।” मोहम्मद मुश्ताक ने कहा, “जमुई में कोई विकास नहीं हुआ है। सिर्फ यहां नहीं, पूरे बिहार में विकास की कमी है। मजदूर यहां काम की तलाश में आते हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं मिलता और वे बेरोजगार रह जाते हैं।” राजेश चौहान ने कहा, “यहां रोजगार की कमी है। यहां फैक्ट्री लगनी चाहिए, ताकि लोगों को काम करने का मौका मिल सके।” गयानंद पासवान ने कहा, “हम चिराग पासवान का समर्थन करते हैं और उन्हें ही वोट देंगे। हम चाहते हैं कि वे हमारे समाज का भी विकास करें।” मिथुन कुमार सिंह ने कहा, “जमुई में एनडीए को समर्थन मिल रहा है। इस बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है। यहां काफी विकास हुआ है।” छोटू ने कहा, “जमुई में काम की बहुत कमी है। मजदूरों के लिए कोई काम नहीं हुआ है। हम अब जनसुराज पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।”
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 08:31 IST
 
Satta Ka Sangram Live: जमुई पहुंचा चुनावी रथ, चाय पर चर्चा पर लोगों ने बताया किसके पक्ष में चल रही है हवा #CityStates #Munger #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
