Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव को 'नचनिया' कहने पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में नेता एक-दूसरे को भला बुरा करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। छपरा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा 'नचनिया' कहने के मामले पर सियासत गरमा गई है। अब RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं पर तीखा हमला बोला है। पटना में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा की सम्राट चौधरी दूसरों को तो नचनिया बोलेंगे ही क्योंकि उनके पास है ही कौन भाजपा में मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह, हेमा मालिनी, कंगना रनौत सभी नचनिया ही तो हैं। यह लोग तो नचनिया ही है। एनडीए वाले इन लोगों को लेकर घूम रहे हैं लेकिन तब इन्हें शर्म नहीं आती है। रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया कि एनडीए वाले भीड़ इकट्ठा करने के लिए नचनिया लोगों को लेकर घूम रहे हैं। लेकिन, भाजपा वाले कलाकारों को नचनिया कहकर उन्हें जलील करते हैं। उनकी पार्टी में भी कई कलाकार हैं। उन्होंने नचनिया शब्द पर विरोध क्यों नहीं किया। उन्हें शर्म नहीं आती है। आपको बता दें कि, बिहार चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गई है। खेसारी लाल यादव के आरजेडी में शामिल होने के बाद बीजेपी ने कहा था कि आरजेडी नचनिया को भी टिकट दे रहा है। वहीं, अब रोहिणी आचार्य ने भाजपा पर पलटवार करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत का भी जिक्र किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव को 'नचनिया' कहने पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य #IndiaNews #National #KhesariLalYadavOnBiharElection #KhesariLalYadavElection #KhesariLalYadavOnElection #KhesariLalYadavElectionNews #KhesariLalYadavBiharNews #BiharElection2025Date #KhesariLalChapraElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025 #SubahSamachar