Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने नीतीश पर दागे ऐसे सवाल कि बिहार में मच गया सियासी बवाल!

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार ने पिछले 5 साल तक अपने अधिकारियों का इस्तेमाल बिहार को लूटने के लिए किया और अब जब चुनाव आ गए हैं, तो वह राज्य के लिए महिलाओं को 5,000-10,000 रुपए दे रहे हैं.अगर वोट मोहनिया, रोहतास और बिहार से लिए जाते हैं, तो कारखाने बिहार में लगना चाहिए कि गुजरात में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कई बयान दिए हैं और उन्हें बिहार की समस्याओं की जड़ बताया है। प्रशांत किशोर का कहना है कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी अब अंतिम दौर में है और वह अब सिस्टम चलाने लायक नहीं रहे हैं। उन्होंने बार-बार यह कहा है कि बिहार की जनता 30-35 साल से लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के विकल्पों में उलझी रही है, और अब जन सुराज एक सच्चा और नया विकल्प पेश कर रहा है। अंतिम दौर की राजनीति: प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी अब आखिरी चरण में है और वह खुद नहीं जानते कि वह क्या बनना चाहते हैं या कहाँ रहना चाहते हैं। उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों को बिहार में पलायन और बेरोजगारी जैसी समस्याओं का कारण बताया है, और लोगों से अपील की है कि अगर वे उन्हें फिर से वोट देते हैं, तो उन्हें फिर से "जानवरों की तरह ट्रेनों में यात्रा" करनी पड़ेगी। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के शासन में अधिकारियों का जंगलराज होने का आरोप लगाया है और कहा है कि 20 साल के शासन के बाद उन्हें अपने काम का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए। वह लगातार जन सुराज को एक ऐसे विकल्प के रूप में पेश कर रहे हैं जो बिहार में पलायन की समस्या को खत्म करेगा और शिक्षा, रोजगार और बदलाव के लिए काम करेगा। उन्होंने यहां तक चेतावनी दी है कि वे एक लाख लोगों को लाकर नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 04:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने नीतीश पर दागे ऐसे सवाल कि बिहार में मच गया सियासी बवाल! #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025Live #BiharElection #2025BiharElection #DelhiElection2025 #BiharAssemblyElections2025 #BiharAssemblyElection #SubahSamachar