Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने विरोधियों पर किया चौंकाने वाला दावा, बढ़ी सियासी टेंशन!

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव तक को एक साथ लपेटा है. 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत मंगलवार को प्रशांत किशोर बेतिया पहुंचे थे. उन्होंने बेतिया के बड़ा रमना ऑडिटोरियम में जन सुराज के मुस्लिम साथियों को संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की. प्रशांत किशोर ने बिहार की नई औद्योगिक नीति पर कसा कसते हुए कहा कि 20 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद चुनाव के पहले इस तरह की नीति की घोषणा दिखाता है कि आपने कुछ नहीं किया है. यह जन सुराज का डर है कि अब पीएम मोदी और तेजस्वी यादव भी पलायन की चर्चा कर रहे हैं वहीं बिहार में एकमात्र समीकरण जो काम करने वाला है, वह है 'परिवर्तन'। समाज के सभी वर्गों ने परिवर्तन लाने का निर्णय लिया है, हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा, पिछड़ा सभी ऐसा मानते हैं। मुसलमान भी इससे बाहर नहीं हैं, वे भी शिक्षा, रोजगार चाहते हैं, वे भी पलायन के मुद्दे का सामना कर रहे हैं, हर कोई परेशान है, उन्हें अब तक अवसर नहीं मिले थे, मजबूरी में, भाजपा, नीतीश के डर से, उन्हें लालूजी की पार्टी को देना पड़ा, अब वोट दें। वे जन सुराज का रास्ता देख रहे हैं, वे विचारधारा के आधार पर हाथ मिला रहे हैं कि हिंदू और मुसलमान मिलकर बिहार में भाजपा को हराएंगे। पीके ने कहा कि जन सुराज के प्रयास से अभी ही पेंशन बढ़ गई, मानदेय बढ़ गया, अभी शुरुआत है, आगे देखिए क्या-क्या होता है. उन्होंने कहा कि जन सुराज की व्यवस्था बनी तो छठ के बाद बिहार का कोई युवा 10-12 हजार रुपये के लिए बाहर नहीं जाएगा. दूसरी ओर बीते सोमवार की शाम पटना के अटल पथ पर आक्रोशित लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी पर पथराव कर दिया था. इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले तीन साल में नीतीश सरकार के लोगों ने पटना की सड़कों पर बिहार के हर वर्ग पर लाठियां चलाई हैं. अब जनता की बारी है. जब यह लोग गांवों में जाएंगे तो लोग इन्हें दौड़ाकर मारेंगे. अब कई नेताओं की हिम्मत नहीं है कि लोगों से वोट मांगने जाएं क्योंकि इन्हीं के बेटों पर आपने लाठियां चलवाई हैं. मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक के बाद यह खबर सामने आई कि बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और विजय सिन्हा के बीच विवाद हो गया. इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि इन लोगों के आचार-विचार का कोई ठीक नहीं है. इनके बीच सिर्फ लूट की लड़ाई है कि कौन ज्यादा लूटेगा. बिहार के सर्वदलीय नेता अशोक चौधरी जनता के पैसे से अपनी सांसद बेटी के साथ हेलीकॉप्टर पर घूमकर चुनावी प्रचार कर रहे हैं. कोई नहीं पूछ रहा है कि जिस योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री कर चुके हैं उसका फिर से उद्घाटन करने ये सरकारी खर्च पर क्यों जा रहे हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 04:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने विरोधियों पर किया चौंकाने वाला दावा, बढ़ी सियासी टेंशन! #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025Live #BiharElection #2025BiharElection #DelhiElection2025 #BiharAssemblyElections2025 #BiharAssemblyElection #SubahSamachar