Bihar Election 2025: 'मौजूदा हालात कुछ-कुछ लालू के राज जैसे ही हैं', NDA पर जमकर भड़के प्रशांत किशोर
Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने NDA पर जमकर निशाना साधा।प्रशांत किशोर ने कहा कि, हमेंऐसी व्यवस्था बनाना है जहां बिहारियों का अपमान न हो और उन्हें नीची नज़र से न देखा जाए।" प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा कि, "मौजूदा हालात कुछ-कुछ लालू के राज जैसे ही हैं। आज प्रशासन पूरी तरह भ्रष्ट है और भ्रष्टाचार चरम पर है। NDA को घोषणापत्र नहीं, बल्कि रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए।" प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि, "जन सुराज सुशासन पर केंद्रित एक नया राजनीतिक विकल्प पेश करता है, जो मतदाताओं से बिहार में वास्तविक बदलाव लाने के लिए पार्टी की परवाह किए बिना सक्षम उम्मीदवारों को चुनने का आग्रह करता है। अंतिम लक्ष्य एक ऐसी व्यवस्था बनाना है जहां बिहारियों का अपमान न हो और उन्हें नीची नज़र से न देखा जाए।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:36 IST
Bihar Election 2025: 'मौजूदा हालात कुछ-कुछ लालू के राज जैसे ही हैं', NDA पर जमकर भड़के प्रशांत किशोर #IndiaNews #Election #National #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssembly #PrashantKishorOnBiharElection2025 #PrashantKishorBiharElection #PrashantKishorInBiharElection #PrashantKishorOnBiharElection #PrashantKishorBihar #PrashantKishorRaghopurElection #PrashantKishorElectionCampaign #BiharElection2025 #SubahSamachar
