Bihar Election 2025: रोजगार के मुद्दे पर बिहार में छिड़ी सियासी जंग, RJD ने दागे सरकार पर कई सवाल!
बिहार में इन दिनों सियासी पारा काफी हो गया है। नेताओं की ओर से एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष किया जा रहा है । खासकर चुनावी मुद्दों पर एक दूसरे को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा है। इसी बीच RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "वे 2005 से सत्ता में हैं तो उन्होंने क्या किया मुख्यमंत्री रोजगार देने को असंभव बताते थे लेकिन उसी असंभव को संभव तेजस्वी यादव ने बनाया और 5 लाख नियुक्ति पत्र दिए NDA के घोषणापत्र पर उन्होंने कहा, "उन्हें यही बात कहने में कितने साल लग गए तेजस्वी यादव ने जो-जो वादा किया था उसी को उन्होंने अपने घोषणापत्र में शामिल किया है.यह महिला सम्मान की बात करते हैं लेकिन इस बार चुनाव में उन्होंने(NDA) कितनी महिलाओं को टिकट दिया इस पूरे मामले पर आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने कहा क्या है पहले वो सुनिए आप रोहिणी आचार्य की ओर से बयान आया उसके बाद JDU नेता नीरज कुमार ने राजद नेता रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा, "रोहिणी आचार्य जी तो राजनीतिक पर्यटक हैं.आप अपने भाई तेजस्वी यादव, जिन पर चार राज्यों में मुकदमा दर्ज है, उनसे सवाल पूछिए कि उनके कार्यकाल के 17 महीने में शिक्षा विभाग उनकी पार्टी के मंत्री के पास था। वे संचिका संख्या बताएं, हस्ताक्षर की तारीख बताएं, पद सृजन कब किया गया या कब शिक्षकों के लिए याचना भेजी सच ये है कि शिक्षकों के पद सृजन की संचिका को दबाकर रखा गया। अपर मुख्य सचिव तत्कालीन ने मुख्यमंत्री का अनुमोदन लिया तब शिक्षकों की याचना और पद स्वीकृत हुए। चुनाव पूर्व ही बहाली की प्रक्रिया को सुनिश्चित कर दी गई है। आपकी सरकार में जमीन के बदले रोजगार देने की प्रक्रिया रही है लेकिन बिना पैसा लिए हम लोगों ने गरीब, दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज की महिलाओं को 50% आरक्षण दिया। अब इसी मामले पर बिहार में सियासी जंग शुरू हो गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 02:51 IST
Bihar Election 2025: रोजगार के मुद्दे पर बिहार में छिड़ी सियासी जंग, RJD ने दागे सरकार पर कई सवाल! #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharElection2025Date #2025BiharElection #BiharAssemblyElection #BiharElections #BiharElection #SubahSamachar
