Bihar Election 2025: राहुल के पीएम मोदी- छठ वाले बयान पर सियासी बवाल, चिराग ने किया पलटवार!
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "इससे ज्यादा शर्मनाक बयान नहीं हो सकता। आप प्रधानमंत्री को लेकर इतनी अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं आप नीतियों पर सवाल करें.लेकिन आप देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की बात कर रहे हैं जबकि आप नेता प्रतिपक्ष हैं। कम से कम आप इतनी मर्यादा तो रखें कि राजनीति का स्तर पूरी तरह से समाप्त ना हो जाए। मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी के द्वारा इससे ज्यादा शर्मनाक बयान दिया जा सकता है और जब-जब उन्होंने इस तरह के बयान दिए हैं, तब-तब उन्हें नुकसान हुआ है. बिहार की जनता जरूर इसका करारा जवाब देगी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का छठ पूजा और यमुना नदी से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें बस लोगों के वोट चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने यमुना नदी के पास पाइप से पानी ले जाकर एक तालाब बनाने का नाटक किया और अगर लोग उनसे वोट के लिए स्टेज पर चढ़कर नाचने को कहेंगे तो वे वह भी कर लेंगे। इस बयान पर उनके विरोधियों, विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान को 'छठी मैया का अपमान' बताया और कहा कि राहुल गांधी ने सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का नहीं, बल्कि छठ पर्व में विश्वास रखने वाले सभी भक्तों का अपमान किया है, जो इस पर्व को मन से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ यह कहकर "भाषा की मर्यादा" का उल्लंघन किया है कि मोदी वोट के लिए "नाच भी लेंगे"। इसके अलावा, एक अन्य संदर्भ में, जब राहुल गांधी ने छठ पूजा पर बधाई दी थी, तब बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने उन पर 'कॉपी-पेस्ट' का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्होंने पिछले साल की वही तस्वीर इस बार भी इस्तेमाल की है, जो उनकी राजनीतिक मजबूरी को दर्शाती है और यह 'बिहार का अपमान' है। कुल मिलाकर, विरोधियों ने राहुल गांधी के इस बयान को "घोर निंदनीय", "अपमानजनक" और "वोट की राजनीति से प्रेरित" करार दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 02:39 IST
Bihar Election 2025: राहुल के पीएम मोदी- छठ वाले बयान पर सियासी बवाल, चिराग ने किया पलटवार! #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025Live #BiharElection #2025BiharElection #DelhiElection2025 #BiharAssemblyElections2025 #BiharAssemblyElection #SubahSamachar
