Bihar Election Result Live: कल आएंगे नतीजे, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, एग्जिट पोल में NDA को बहुमत का अनुमान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार खत्म होने वाला है। शुक्रवार सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, जिसके बाद शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे। पूरे राज्य में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। वहीं, मंगलवार को मतदान संपन्न होने के बाद आए लगभग सभी सर्वेक्षण एजेंसियों के एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया है। इन सर्वेक्षणों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने की संभावना जताई गई है। राजग गठबंधन में जनता दल-यूनाइटेड (जदयू), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तान अवामी मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 11:23 IST
Bihar Election Result Live: कल आएंगे नतीजे, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, एग्जिट पोल में NDA को बहुमत का अनुमान #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
