Bihar Election 2025 Live: सम्राट चौधरी, तेज प्रताप यादव और विजय चौधरी करेंगे नामांकन दाखिल, सियासी पारा बढ़ा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी तापमान अब चरम पर पहुंच गया है। पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख कल है, और उससे ठीक एक दिन पहले आज कई बड़े नेता पर्चा दाखिल करने वाले हैं। बुधवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नामांकन किया था, और अब एनडीए के दिग्गज भी मैदान में उतर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मुंगेर की तारापुर सीट से और जेडीयू के वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी समस्तीपुर की सरायरंजन सीट से आज नामांकन करेंगे। उधर, टिकट बंटवारे को लेकर कई दलों में घमासान मचा हुआ है। जेडीयू और बीजेपी दोनों दलों के भीतर असंतोष की खबरें सामने आ रही हैं। पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों और रणनीति पर मंथन जारी है। नामांकन की डेडलाइन नजदीक होने के कारण आज का दिन राजनीतिक हलचल, बयानबाज़ी और दांव-पेच से भरा रहने वाला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 06:39 IST
Bihar Election 2025 Live: सम्राट चौधरी, तेज प्रताप यादव और विजय चौधरी करेंगे नामांकन दाखिल, सियासी पारा बढ़ा #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar