Bihar Election 2025: लालू ने किया दानापुर में रोड शो, चिराग पासवान ने साधा निशाना दी ये नसीहत!
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए दानापुर विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य रोड शो किया। पिछले कुछ साल में लालू यादव बहुत कम ही चुनाव प्रचार में दिखाई दिए हैं, लेकिन यह रोड शो उनके सक्रिय चुनावी मैदान में उतरने का संकेत था। उन्होंने यह रोड शो दानापुर से आरजेडी के उम्मीदवार रीतलाल यादव के समर्थन में किया, जो फिलहाल जेल में बंद हैं। यह रोड शो पटना में दीघा से खगौल तक, लगभग 15 किलोमीटर लंबा था, और इसमें हजारों की संख्या में समर्थक सड़कों पर उमड़ पड़े। लालू यादव ने एक बस पर सवार होकर रोड शो की शुरुआत की, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कई जगहों पर समर्थकों ने उनके काफिले पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की, जिसमें कहीं-कहीं जेसीबी मशीन का भी इस्तेमाल किया गया। इस दौरान उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी उनके साथ थीं। रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और वह वर्तमान में भागलपुर जेल में बंद हैं। इस रोड शो के जरिए लालू यादव ने पटना जिले में अपने मतदाता आधार को मजबूत करने और जेल में बंद उम्मीदवार के लिए प्रतीकात्मक प्रचार कर उनके प्रभाव का फायदा उठाने की कोशिश की। लालू यादव के प्रचार में उतरने से दानापुर के राजनीतिक माहौल में तेजी आने की उम्मीद है, जहां 6 नवंबर को मतदान होना है। एलजेपी-रामविलास राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "उनकी उम्र को देखते हुए हम इस बात का मुद्दा नहीं बनाना चाहते हैं। लेकिन ये चिंता का विषय जरूर रहा है कि कानून सबके लिए एक बराबर है और एक बराबर होना भी चाहिए। आपने स्वास्थ्य की चिंताओं को जहिर करते हुए आप बाहर हैं। ऐसे में आप परिवार के साथ घुमने जाते हैं और चुनाव प्रचार में जा रहे हैं, नामांकन में जा रहे हैं। दूसरों के यहां भोज निमंत्रण में जा रहे हैं तो ऐसे में आप ये सारे कार्य कर पा रहे हैं। उनकी उम्र तो जरूर है और उनको दिक्कत होगी ही लेकिन ऐसे में आपने जिस विषय को आधार बनाया और कानून की धाराओं का दुरुपयोग करना भी अपने आप में एक अपराध है. संभवत: अब उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 04, 2025, 03:25 IST
 
Bihar Election 2025: लालू ने किया दानापुर में रोड शो, चिराग पासवान ने साधा निशाना दी ये नसीहत! #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025Live #BiharElection #2025BiharElection #DelhiElection2025 #BiharAssemblyElections2025 #BiharAssemblyElection #SubahSamachar
