Bihar Election 2025: जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह ने विरोधियों पर किया पलटवार, बताया अपना चुनावी प्लान!

अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' मतदाताओं की नब्ज टटोलने बिहार पहुंच रहा है। रविवार को इसकी शुरुआत बक्सर से हो गई है। अपने मताधिकार का प्रयोग करने से पहले मतदाताओं के मन में क्या चल रहा है, उनके मुद्दे क्या हैं, वे अपने क्षेत्र और राज्य का कैसा भविष्य चाहते हैं, 'सत्ता का संग्राम' के जरिये इन्हीं सवालों के जवाब जानने का प्रयास किया जाएगा। अमर उजाला का यह चुनावी रथ मतदाताओं के बीच होगा और सीधे उन्हीं से यह जानेगा कि वे किन मुद्दों पर अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहते हैं। इसके जरिए अमर उजाला ज्वलंत मुद्दों की तह तक जाने की भी कोशिश करेगा। जेडीयू की धमदहा से प्रत्याशी लेशी सिंह ने अपने विरोधियों पर विभिन्न अवसरों पर कई तरह के बयान दिए हैं। एक प्रमुख उदाहरण तब देखने को मिला था जब उन पर जेडीयू की ही विधायक बीमा भारती ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें हत्या और उगाही जैसे आरोप शामिल थे। इन आरोपों पर पलटवार करते हुए, लेशी सिंह ने बीमा भारती को 5 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा था। लेशी सिंह ने आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है, क्योंकि वह एक महिला हैं और उन्हें कमजोर कड़ी समझा जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ साजिश रचने वाले आरजेडी के संरक्षण में काम करते हैं। इसके अलावा, वह महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं को महिलाओं तक पहुंचाने के अभियान चलाकर अपने क्षेत्र में विपक्षियों के दावों को कमजोर करने का प्रयास करती रही हैं। उनके अनुसार, यह अभियान विपक्षियों के मंसूबों को नाकाम कर रहा है। राज्य में केवल सरकारी नहीं, बल्कि निजी क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हों, ताकि उन्हें काम के लिए राज्य से बाहर न जाना पड़े।भर्ती परीक्षाओं में होने वाली अनियमितताएं, धांधली और पेपर लीक की घटनाएं युवाओं में जबरदस्त गुस्सा और अविश्वास पैदा करती हैं। वे निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया की मांग करते हैं। युवा चाहते हैं कि उनके गृह राज्य में ही इतने अवसर हों कि उन्हें अपने परिवार से दूर न जाना पड़े। राजनीतिक दल पलायन को रोकने और स्थानीय स्तर पर काम देने का वादा कर रहे हैं।यद्यपि यह मुद्दा सभी वर्गों को प्रभावित करता है, लेकिन युवा मतदाता राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और खराब बुनियादी ढांचे को एक महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा मानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 03:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: जदयू प्रत्याशी लेशी सिंह ने विरोधियों पर किया पलटवार, बताया अपना चुनावी प्लान! #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025Live #BiharElection #2025BiharElection #DelhiElection2025 #BiharAssemblyElections2025 #BiharAssemblyElection #SubahSamachar