बिहार में पहले चरण के मतदान का तीन अलग समय: वोट डालने से पहले जान लें, आपके केंद्र पर कब तक हो रही वोटिंग

बिहार में आज पहले चरण के लिएमतदान है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण के मतदान के लिए सभी 121 सीटों पर मतदान का समय एक सा नहीं है। इसलिए अगर आप भी वोट डालने की सोच रहे हैं तो अपनी सीट पर मतदान का समय जरूर देख लीजिएगा। कहीं, ऐसा न हो कि मतदान का वक्त खत्म हो जाए और आप वोट नहीं डाल पाएं। पहले चरण की 121 सीटों पर मदान के लिए तीन अलग-अलग वक्त हैं। किस सीट पर कितने बजे से कितने बजे तक मतदान होना है मतदान शुरू होने का समय क्या है किस सीट पर कब मतदान खत्म हो जाएगा आइये जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 13:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिहार में पहले चरण के मतदान का तीन अलग समय: वोट डालने से पहले जान लें, आपके केंद्र पर कब तक हो रही वोटिंग #Election #National #BiharElection #BiharElection2025 #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar