Bihar Election 2025: NDA जीत पर चिराग का चौंकाने वाला दावा, राजद पर जमकर भड़के दागे तीखे सवाल!

बिहार में पहले चरण में शानदार वोटिंग के बाद से नेताओं की ओर से अपने- अपने दावे किए जा रहे हैं जहां महागठबंधन की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन के लिए लोगों ने इतनी भारी संख्या में मतदान किया है। वहीं एनडीए की ओर से दावा किया जा रहा है कि सरकार के काम से खुश होकर लोग भारी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं. इन सबके बीच केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. दरअसल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा "अगले हफ्ते जब हम सरकार बना रहे होंगे, तब उनको पता चल जाएगा.अगले हफ्ते NDA सरकार बनाने की गहमा-गहमी में होगा.मुझे एक कारण बताएं कि जनता क्यों महागठबंधन पर भरोसा करे जिस तरीके से राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है.अभी से ही लोगों को इनका क्लचर दिखने लगा है लोग यह समझ रहे हैं कि अगर गलती से भी वो लोग सत्ता में आ गए तो पूरे बिहार में अराजकता का माहौल बना देंगे.पहले चरण में हम करीब 100 सीटों पर पहुंच चुके हैं.इस बार 2010 का रिकॉर्ड भी टूटेगा. हालांकि महागठबंधन की ओर से भी ऐसा ही दावा किया जा रहा है कि इस बार बिहार में उनकी शानदार जीत होने वाली है। इसके लिए दोनों ओर से अलग- अलग दावे भी किए जा रहे हैं. हालांकि चिराग पासवान समेत भाजपा के कई नेताओं ने इस बात का दावा किया है कि इस बार बिहार में काफी ज्यादा सीटें आने वाली हैं। लेकिन अब फैसला बिहार की जनता को करना है कि किसको कितनी सीटें देकर अपनी कमान सौंपनी है। फिलहाल एनडीए के नेता बढ़े मतदान प्रतिशत से काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं। वहीं महागठबंधन को लगता है कि बिहार में एनडीए के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का उनको काफी मिलने वाला है। क्योंकि बिहार में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसके कारण वहां के लोग महागठबंधन के साथ आ सकते हैं ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 15:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: NDA जीत पर चिराग का चौंकाने वाला दावा, राजद पर जमकर भड़के दागे तीखे सवाल! #IndiaNews #National #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025Live #BiharChunav2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025Live #BiharElection #2025BiharElection #DelhiElection2025 #BiharAssemblyElections2025 #BiharAssemblyElection #SubahSamachar