Bihar Election 2025: पहले चरण में मिथक का क्षरण...ढह रही जातीय गोलबंदी; महिलाएं बन रहीं किंगमेकर
बिहार ने बोलना शुरू कर दिया। इस बार आवाज नारे से नहीं, ईवीएम की खामोशी से निकली है। पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग ने उस शांति की तह खोल दी है जो पूरे राज्य में पसरी थी। रैलियां थीं, भाषण थे, लेकिन मतदाता ने चुप रहकर जवाब दिया। अब यह जवाब कई मायनों में नया और क्रांतिकारी है, जहां जाति की परंपरागत दीवारें बहुत तो नहीं, लेकिन थोड़ी हिली हैं। सबसे बड़ी बात महिलाएं चुनाव की असली धुरी यानी किंगमेकर बनती दिख रही हैं। यह मतदान न केवल विकास की बात कर रहा है, बल्कि एक अलग बदलाव की आहट भी दे रहा है। साफ सुथरी मतदाता सूची चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि मतदान प्रतिशत बढ़ने का अहम कारण मतदाता सूची की शुद्धता भी है। एसआईआर के तहत लगभग 35 से 65 लाख फर्जी और मृत नामों को हटाया गया। इस तकनीकी सुधार ने न सिर्फ वोटिंग को अधिक वास्तविक बनाया बल्कि हर जागरूक वोट का वजन भी बढ़ा दिया। इस साफ-सुथरी सूची के बाद पहली बार वोट देने वाले युवा और ग्रामीण महिलाएं सबसे बड़ी सहभागी बनकर उभरे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 04:33 IST
Bihar Election 2025: पहले चरण में मिथक का क्षरण...ढह रही जातीय गोलबंदी; महिलाएं बन रहीं किंगमेकर #CityStates #IndiaNews #Election #Patna #Bihar #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
