Bihar Election: गयाजी में हम समर्थकों पर हमला, जीतन राम मांझी बोले- जाति पूछकर मारी गोली

गयाजी के अतरी विधानसभा क्षेत्र के नीमचक बथानी थाना इलाके के भूपेश नगर में आज हम (HAM) पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान समर्थकों पर कथित रूप से हमला हुआ। घटना में दो समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल समर्थकों से मिलने हम के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। मांझी ने अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बाराचट्टी की ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी हुई थी, तब डीएम और एसएसपी ने कहा कुछ नहीं हुआ — जबकि उसे चोट आई थी। अगर मौत हो जाती तो घटना माना जाता। इसी तरह अतरी में भी घटना हुई है। मांझी ने आरोप लगाया कि अतरी में उनके समर्थक से जाति पूछकर हमला किया गया और यह घटनाएं11 नवंबर के मतदान के दिन उनके वोटरों को बूथ तक जाने से रोकने की साजिश का हिस्सा लगती हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के जिम्मेवारी निबाहने में चूक है और हर बूथ पर सुरक्षा के रूप में सीआरपीएफ तैनात होना चाहिए था। इसके अलावा मांझी ने याद दिलाया कि अतरी के विधायक के खिलाफ पहले से रेप के मामले में प्राथमिकी दर्ज है और इस पर डीजीपी को शिकायत भी की गई थी। उन्होंने कहा कि वे होम सेक्रेटरी और चीफ सेक्रेटरी को भी फोन करके मामले से अवगत कराएंगे तथा जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को लिखित शिकायत भेजेंगे। मांझी ने मांग की कि जिन अंगरक्षकों ने छापेमारी/पकड़कर पिटाई कराई, उन्हें सस्पेंड किया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़क कार्रवाई हो। ये भी पढ़ें-Delhi Blast News Live: ब्लास्ट में नौ की मौत, करीब 40 घायल; पीएम मोदी ने गृह मंत्रालय से ली धमाके की जानकारी मांझी ने मोकामा की घटना की भी ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वही हाल फिर दोहराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं हुई तो वे केंद्र व चुनाव आयोग से न्याय की मांग करेंगे। दिल्ली के लालकिले के बाहर कार में हुए ब्लास्ट की घटना के बारे में मांझी ने कहा कि इस तरह के आतंकी प्रयास पुराने हैं और यह किसी बाहरी आतंकी नेटवर्क की ही कार्यवाही प्रतीत होती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ आतंकी समूह बदला लेने के उद्देश्य से सक्रिय हैं और पिछले ऑपरेशन (संदर्भ में 'ऑपरेशन सिंदूर') के जवाब में यह हमला किया जा सकता है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस क्या कार्रवाई करती है, यह अभी स्पष्ट होना बाकी है। हम के नेता जिला प्रशासन और पुलिस से त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं ताकि चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और वोटरों को भयमुक्त मतदान का वातावरण मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 07:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: गयाजी में हम समर्थकों पर हमला, जीतन राम मांझी बोले- जाति पूछकर मारी गोली #CityStates #Election #Gaya #Bihar #BiharElection2025 #SubahSamachar