Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली सूची, 11 उम्मीदवारों के घोषित किए नाम
AAP First Candidate List in Bihar Election 2025: अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में कुल 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।पार्टी ने जिन 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए है, उसमे बेगूसराय, कुशेश्वरस्थान, सरैया, कस्बा, बेनीपट्टी, फुलवारी शरीफ, बांकीपुर, किशनगंज सदर, परिहार, गोविंदपुर और बक्सर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। किस सीट से किसे बनाया गया उम्मीदवार बेगूसराय विधानसभा सीट से मीरा सिंह, तरैया सीट से अमित कुमार सिंह, कस्बा सीट से भानु भारतीय, कुशेश्वर सीट से योगी चौपाल, बेनीपट्टी सीट से शुभदा यादव, फुलवारी सीट से अरुण कुमार रजक, बांकीपुर सीट से डॉ पंकज कुमार, किशनगंज सीट से अशरफ आलम, गोविंदगंज सीट से अशोक कुमार सिंह, परिहार सीट से अखिलेश नारायण ठाकुर और बक्सर विधानसभा सीट से धर्मराज सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:37 IST
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली सूची, 11 उम्मीदवारों के घोषित किए नाम #IndiaNews #Election #National #AapFirstCandidateList #AapCandidateListBihar #AapBiharCandidateList #AapFirstListBihar #ChiragPaswanInBiharElection2025 #BiharElectionDate2025 #BiharElection2025Date #BiharElection2025VotingDates #BiharElection2025Latest #BiharAssemblyElection2025Seats #SubahSamachar