Bihar Election : उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- हम आरक्षण के भी पूजक हैं और कमंडल के उपासक भी
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है। उन्होंने दावा किया कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान में एनडीए प्रचंड जीत हासिल करेगा।तारापुर विधानसभा के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 11 नवंबर को भारी संख्या में मतदान करें और विकास, सुरक्षा व स्थिरता के लिए एनडीए की सरकार दोबारा बनाएं। "रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होता लालू भी तो यही कहते थे" सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में रोजगार, शिक्षा और उद्यमिता को लेकर बड़े पैमाने पर काम हुआ है।विपक्ष पर हमला बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं। जनता तय करेगी कि राजा कौन बनेगा, न कि कोई परिवार। लालू प्रसाद खुद कहते थे कि रानी के पेट से राजा नहीं पैदा होता। राहुल गांधी जिनके परिवार ने 55 साल तक देश को लूटा, वह आज भी रो रहे हैं। उनके परिवार ने दलितों, पिछड़ों और स्वर्णों को आरक्षण से वंचित रखा। लेकिन, जनता सबका हिसाब रखती है।उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार आरक्षण समर्थक और धर्मनिष्ठ दोनों है। हम आरक्षण के भी पूजक हैं और कमंडल के भी उपासक। सम्राट बोले- अति पिछड़ा और दलितों के घर में राजद के गुंडे घुस रहे कानून-व्यवस्था को लेकर उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अपराधी चाहे किसी भी वर्ग या दल से जुड़ा हो, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि कई जगह अति पिछड़ा और दलित समाज के घरों में घुसकर राजद के गुंडों ने मारपीट की। ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी, पुलिस उन्हें छोड़ेगी नहीं।विपक्ष की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का परिवारवादी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं बचा है कि यह गांधी परिवार का सत्ता तंत्र नहीं है। माता जी सुपर पावर, पिता प्रधानमंत्री, दादी प्रधानमंत्री और अब राहुल गांधी को फिर प्रधानमंत्री बनना है। ऐसा नहीं चलेगा। बिहार लोकतंत्र की जननी है, यहां जनता तय करती है कि कौन कहां बैठेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:30 IST
Bihar Election : उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- हम आरक्षण के भी पूजक हैं और कमंडल के उपासक भी #CityStates #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #BiharNews #SubahSamachar
