Bihar Crime: महिला की हत्या कर शव पुल से फेंका, मौके पर हंगामा; पुलिस पर भी हुआ हमला
मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्राहुआ चौर स्थित पुल के नीचे एक अज्ञात महिला का शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ। ग्रामीणों ने पुल के नीचे शव देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही कुढ़नी थाना की डायल-112 पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। हालांकि शव मिलने के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। प्रारंभिक जांच में गला रेतकर महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। आशंका है कि अज्ञात अपराधियों ने महिला की हत्या कर शव को पुल से नीचे फेंक दिया। मृतका की उम्र लगभग 25 से 28 वर्ष आंकी जा रही है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पढ़ें;गया जी से दिल्ली के लिए 22 अगस्त को चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन कुढ़नी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस बीच पुलिस ने महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों में तस्वीरें भेजी हैं। एसडीपीओ वेस्ट टू, अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि “पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। महिला की पहचान के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आ पाएगी।”
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:39 IST
Bihar Crime: महिला की हत्या कर शव पुल से फेंका, मौके पर हंगामा; पुलिस पर भी हुआ हमला #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurCrimeNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar