Bihar Crime: 14 साल पुराने मछली व्यवसायी हत्याकांड में शिवहर जिला परिषद अध्यक्ष गिरफ्तार, घर पर रची थी साजिश

14 साल से फरार चल रहे शिवहर जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय को शनिवार को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ढाका थाना पुलिस ने एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर की। विजय कुमार सिंह, जो शिवहर जिले के श्यामपुर भटहाँ थाना क्षेत्र के जहांगिरपुर गांव निवासी हैं, 2011 में हुए मछली व्यवसायी सलीम की हत्या कांड के अभियुक्त थे। पुलिस ने उन्हें जिला परिषद कार्यालय, शिवहर से गिरफ्तार किया। मामला क्या है साल 2011 में भगवानपुर चौक-बैरगनिया रोड पर मछली व्यवसायी मोहम्मद सलीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में ढाका थाना कांड संख्या 208/11 दर्ज किया गया था। मामले में IPC की धारा 302, 120(B), 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत प्राथमिकी हुई थी। पुलिस जांच में यह हत्या व्यवसायिक विवाद का परिणाम पाई गई। पढ़ें;वोट अधिकार यात्रा: राहुल गांधी और महागठबंधन के नेता पूर्णिया में, कार्यकर्ताओं में रहा भारी उत्साह शूटर की गिरफ्तारी और खुलासा इस कांड में शामिल शूटर अमित कुमार उर्फ कन्हैया को वर्ष 2019 में शिवहर थाना कांड संख्या 97/10 में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में अमित कुमार ने बड़ा खुलासा किया था। उसने बताया कि हत्या की साजिश विजय कुमार सिंह के घर पर रची गई थी। इस बैठक में जहूर (पिता सिपाही मियां) और नसीर पिता जफरुल हासन, सलीम का पार्टनरभी मौजूद थे।साजिश के एवज में विजय सिंह को साढ़े तीन लाख रुपये दिए गए थे। अमित के अनुसार, विजय सिंह के कहने पर उसने और अन्य शूटर रवि उर्फ रवि रौशन, मुकेश कुमार, रोहित कुमार और आशुतोष कुमार उर्फ भोली ने मिलकर मोहम्मद सलीम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस कार्रवाई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विजय कुमार सिंहतत्कालीन जिला पार्षद एवं वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष, का वारंट प्राप्त किया। इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें जिला परिषद कार्यालय, शिवहर से विधिवत गिरफ्तारी मेमो तैयार कर गिरफ्तार किया।इस पूरे प्रकरण में कुल 10 अभियुक्त नामजद किए गए हैं। इनमें से 4 पर चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जबकि बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 07:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: 14 साल पुराने मछली व्यवसायी हत्याकांड में शिवहर जिला परिषद अध्यक्ष गिरफ्तार, घर पर रची थी साजिश #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #SheoharNews #SheoharViralNews #SheoharLatestNews #SheoharHindiNews #Sheohar #BiharNews #BiharPoliceNews #SubahSamachar