Bihar Crime: बेगूसराय में गन प्वाइंट पर लूट, चार बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान से चांदी-जेवरात उड़ाए

बेगूसराय में सोमवार की शाम अपराधियों ने गन प्वाइंट पर बड़ी लूट को अंजाम दिया। मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरदासपुर चौक स्थित कामिनी ज्वेलर्स में लगभग 5 बजे दो बाइक पर सवार चार सशस्त्र बदमाश पहुंचे और दुकान में घुसते ही आधा शटर गिराकर मारपीट शुरू कर दी। दुकानदार संजीत सोनी के अनुसार, बदमाशों ने दुकान में रखी चांदी, चांदी के जेवर, कुछ सोने के हल्के नाक फूल और गल्ले में रखा कैश लूट लिया। घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। पढे़ं;पति पर दूसरी शादी का आरोप, बंगाल की महिला ने वैशाली में आकर किया हंगामा; ससुराल पक्ष ने बताया झूठ सूत्रों के मुताबिक, करीब डेढ़ किलोग्राम चांदी की लूट की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस ने अभी तक क्षति का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घटना के बाद गुरदासपुर चौक पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। समाचार प्रेषण तक पुलिस जांच और प्रारंभिक कार्रवाई जारी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 07:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: बेगूसराय में गन प्वाइंट पर लूट, चार बदमाशों ने ज्वेलरी दुकान से चांदी-जेवरात उड़ाए #CityStates #Munger #Bihar #BegusaraiNews #BegusaraiCrimeNews #BegusaraiLatestNews #BegusaraiViralNews #BiharNews #BiharCrimeNews #SubahSamachar