Bihar Crime News : मुंगेर में बालू माफियाओं ने परिवहन विभाग की टीम पर किया जानलेवा हमला, तीन गंभीर रूप से घायल
Bihar Crime News : बिहार के मुंगेर में बालू माफियाओं का आंतक देखने को मिला है। परिवहन विभाग की टीम रोजाना की तरह जांच कर रही थी, तभी करीब दस की संख्या में बालू माफियाओं का एक दल हमला कर दिया। इस हमले से ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे आरोपी पहले से ही योजना बनाकर आए थे। क्योंकि उनके हाथों में हथियार थे, लाठी, डंडे सब हाथ में लिए हुए थे। इस वारदात ने प्रदेश के कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। बड़ा सवाल जब पुलिस और परिहन विभाग की टीम पर बदमाश हमला कर सकते हैं, तो आम आदमी का प्रदेश में क्या होगा मुंगेर में आरोपियों को न तो अब कानून का खौफ है न ही खाकी का। जान बचाकर भागी परिवहन विभाग की टीम इस हमले परिवहन विभाग के दारोगा रिया कुमारी , दरोगा राजकुमार और निजी चालक गुड्डू कुमार घायल हो गए हैं। वहीं, किसी तरह जान बचाकर परिवहन विभाग की टीम सदर अस्पताल पहुंची, जहां इलाज चल रहा है। घायल दारोगा राजकुमार ने बताया कि सफियासराय थाना क्षेत्र के फरदा एचपी पेट्रोल पंप के पास वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान हमारी टीम ने एक ओवर लोड बालू लदा हाइवा को रोका और फाइन की प्रक्रिया जा रही थी। इसी दौरान दस से अधिक की संख्या में लाठी डंडे और धारदार हथियार के साथ लोग पहुंचे और टीम पर हमला कर दिया और हाइवा को छुड़ा कर ले गए। वहीं, धारदार हथियार से हमारे चालक गुड्डू कुमार दाहिने हाथ की दो अंगुली कट गई, जबकि महिला दरोगा रिया कुमारी और मुझे लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की, जो गाड़ी हमलोग पकड़े थे, उसका नंबर बीआर 08जी 6691 है, जो जमालपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी कुंदन कुमार के नाम पर पंजीकृत है। ये भी पढ़ें-Bihar SIR: तेजस्वी यादव का एक और खुलासा, अब चिराग की पार्टी की सांसद के दो-दो वोटर आईडी दिखाकर NDA को घेरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही वहीं, मोटरयान निरीक्षक मो जमीर आलम ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम पर वाहन जांच के दौरान हमला हुआ है। इसमें महिला दरोगा रिया कुमारी, दरोगा राजकुमार और निजी चालक गुड्डू कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ये भी पढ़ें-Bihar Flood: लगातार बारिश से उफनाई गंगा-कोसी समेत कई नदियां, इन जिलों में बाढ़ ने लोगों को कर दिया बेघर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 08:04 IST
Bihar Crime News : मुंगेर में बालू माफियाओं ने परिवहन विभाग की टीम पर किया जानलेवा हमला, तीन गंभीर रूप से घायल #CityStates #Munger #BiharCrimeNews #BiharNews #MungerNews #SubahSamachar