Bihar Crime News : विवाहिता की हत्या या आत्महत्या? जलती चिता से पुलिस ने शव किया बरामद; गायब मिली गर्दन
बिहार के दरभंगा से दहेज प्रताड़ना से जुड़ा मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को जलाने के दौरान पहुंची पुलिस ने जलती चिता से शव को जब्त कर लिया है। बरामद शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। मृतिका चंदा की शादी चार साल पूर्व 2021 में मनीष कुमार मंडल के साथ हुई थी। विवाहिता के परिजनों का आरोप है बेटी की मौत की सूचना परिवार ने नहीं दिया और शव को जलाया जा रहा था। पड़ोसियों से मिली जानकारी से पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया। परिवार वाले आनन-फानन में शव भी जलाने लगे थे इधर घटना की जानकारी देते हुए मृतका के भाई विजय मंडल ने बताया कि उसकी बहन की शादी सकतपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में चार वर्ष पहले मनीष कुमार मंडल के साथ हुई थी। शादी के बाद से दहेज को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने बताया कि अभी 20 अगस्त को बहन के देवर राजकुमार मंडल ने फोन करके कहा था कि मेरे पारिवारिक मामले दखलंदाजी करना छोड़ दो नहीं तो तुम्हे जान से मार डालेंगे। इस फोन आने के कुछ देर बाद ही ससुरालवालों ने मेरी बहन की हत्या कर दी। परिवार वाले आनन-फानन में शव भी जलाने लगे थे। तब तक 60 से 79 प्रतिशत शव जल चुका था देर रात आप पास के लोगों से मिली सूचना पर जब तक पहुंचे तब तक 60 से 79 प्रतिशत शव जल चुका था। मृतका का गर्दन कटा हुआ था, जो चिता से गायब मिला है। यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि उन्हें रात करीब 1 बजे पड़ोसियों से फोन आया कि बहन को मारकर दूर ले जाकर जलाया जा रहा है। वे मुंबई में रहते हैं, तुरंत गांव के लोगों को सूचना दी और खुद फ्लाइट पकड़कर दरभंगा पहुंचे। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो शव जल रहा था और सिर गायब था। ग्रामीणों के अनुसार, जब वे सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो शव लगभग 70% जल चुका था और मृतिका का सिर गायब था। परिजनों ने आशंका जताई है कि गला काटकर हत्या की गई है। चंदा चार माह की गर्भवती थी घटना में संबंध में मृतका के नाना सीताराम मंडल ने कहा कि उन्हें पहले फोन पर बताया गया कि चंदा ने गोली खाकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन जब वे सुबह पहुंचे तो शव को जलाने की कोशिश हो रही थी और उसका सिर गायब था। उन्होंने बताया कि चंदा चार माह की गर्भवती थी और शाम को ही परिवार से सामान्य बातचीत की थी। मायके वालों ने सकतपुर थाना में पति मनीष कुमार मंडल, देवर राजकुमार मंडल, सास सोनी देवी, ननद निशा कुमारी, जितेन्द्र मंडल तथा अन्य रिश्तेदारों पर हत्या और शव को जलाने का आरोप लगाया है। मृतिका के चचेरे भाई गोविंद मंडल ने कहा कि दहेज नहीं देने के कारण उसकी बहन की बलि चढ़ा दी गई। ये भी पढ़ें-Bihar News : पटना में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, चार युवकों की दर्दनाक मौत; गौरीचक के रहने वाले थे सभी दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही सकतपुर थानाध्यक्ष चार्ली कुमारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को चिता से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु डीएमसीएच भेजा गया। लगभग 70% शव जल चुका था और सिर अब तक नहीं मिला है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल कलेक्ट किए गए हैं।दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। जबकि आरोपी परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हैं। ये भी पढ़ें-Bihar: भोजपुरी गानों को मिलेगी अब पहचान,अश्लील गीत गाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होने की उठी मांग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 12:13 IST
Bihar Crime News : विवाहिता की हत्या या आत्महत्या? जलती चिता से पुलिस ने शव किया बरामद; गायब मिली गर्दन #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharNews #CrimeNews #DarbhangaNews #SubahSamachar