Bihar Crime: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, स्पीडी ट्रायल की तैयारी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस जघन्य वारदात में पीड़िता की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मुशहरी थाना पुलिस ने बताया है कि सभी साक्ष्यों को कोर्ट में पेश कर आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के लिए अनुरोध किया जाएगा। दरअसल, मुशहरी थाना क्षेत्र के ही एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता पांच साल की बच्ची की स्थिति अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है। एसकेएमसीएच में महिला चिकित्सकों की टीम बच्ची का इलाज कर रही है और उसकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। इस मामले में पीड़िता की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सुजीत कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थानेदार सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि शनिवार की देर रात बच्ची और गिरफ्तार आरोपी की एसकेएमसीएच में चिकित्सकीय जांच कराई गई थी। इसके बाद रविवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पढ़ें-भारी पड़ा भरोसा:दोस्त का अपहरण कर मांगी पांच लाख रुपये फिरौती, मारा-पीटा भी; नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था थानेदार ने यह भी बताया कि सभी साक्ष्यों को कोर्ट में प्रस्तुत कर आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध किया जाएगा, ताकि उसे जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके। वहीं, इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी को स्पीडी ट्रायल के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी। गौरतलब है कि शनिवार की दोपहर एक युवक ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद लहूलुहान हालत में परिजन बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद से पीड़िता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे गांव में आक्रोश है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Crime: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, स्पीडी ट्रायल की तैयारी #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar