Bihar: समस्तीपुर में 21 वर्षीय युवक का शव पुल के पास गड्ढे से बरामद, सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या की आशंका
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में शनिवार अहले सुबह एक 21 वर्षीय युवक का शव पुल के पास स्थित गड्ढे से बरामद किया गया। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी दक्षिणी मनाराय टोल निवासी उमेश प्रसाद राय के पुत्र शिवम कुमार (21) के रूप में की गई है। वह पेशे से ड्राइवर था। घटनास्थल से मृतक की अपाची बाइक, एक हथौड़ी, दो गमछे और कुछ कपड़े झाड़ियों से बरामद किए गए हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या सिर पर हथौड़ी से वार कर की गई है। मृतक के पिता उमेश प्रसाद राय ने बताया कि शनिवार सुबह दूध सेंटर से लौटने पर उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे का शव पुल के पास देखा गया है। घटनास्थल पर पहुंचने पर बाइक पड़ी हुई मिली। इसके बाद पता चला कि शिवम के सिर पर हथौड़ी से हमला किया गया था। उन्होंने बताया कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। शुक्रवार शाम वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी रात में बंद था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। पढ़ें:नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; अर्ध निर्मित मकान में मिला शव विभूतिपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 15:07 IST
Bihar: समस्तीपुर में 21 वर्षीय युवक का शव पुल के पास गड्ढे से बरामद, सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या की आशंका #CityStates #Darbhanga #Bihar #SamastipurNews #SamastipurViralNews #SamastipurLatestNews #SamastipurHindiNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #SubahSamachar