Bihar Crime: पांच रुपये के लिए दो भाइयों पर गुस्साए नाई ने घोंप दी कैंची, दोनों लहूलुहान; वैशाली का है मामला
वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत कणपुरा गांव में रविवार को सैलून में बाल कटवाने के पैसे को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सैलून संचालक ने दो भाइयों पर कैंची से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान परमेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार और सुधीर कुमार के रूप में हुई है। पढ़ें:बिहार केरहुई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार क्रेटा गड्ढे में गिरी, तीन की मौत;एक की हालत गंभीर पीड़ित सुधीर कुमार ने बताया कि वे अपने छोटे बच्चों को बाल कटाने के लिए सैलून ले गए थे। बाल काटने के बाद नाई ने 30 रुपये की मांग की, जबकि उन्होंने कहा कि अन्य जगहों पर 25 रुपये लगते हैं और वे उतना ही देंगे। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि नाई ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतारू हो गया। सुधीर ने अपने भाई चंदन को बुलाया, जो मौके पर पहुंचा तो विवाद और बढ़ गया। इसके बाद सैलून संचालक ने कैंची से दोनों भाइयों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना की सूचना पर गंगा ब्रिज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 11:12 IST
Bihar Crime: पांच रुपये के लिए दो भाइयों पर गुस्साए नाई ने घोंप दी कैंची, दोनों लहूलुहान; वैशाली का है मामला #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #VaishaliNews #VaishaliHindiNews #VaishaliCrimeNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharLatestNews #SubahSamachar