Bihar Election: आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के लिए नई मुश्किल, अवैध निर्माण को लेकर आ गया नोटिस

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान के बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को बड़ा झटका लगा है। मुंबई के मीरा रोड स्थित उनके बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर मीरा-भायंदर महानगर पालिका ने नोटिस जारी किया है। नगर निगम का कहना है कि खेसारी लाल यादव ने अपने बंगले में बिना अनुमति लोहे के एंगल और शेड लगाकर निर्माण कार्य किया है, जो नियमानुसार अवैध है। महानगर पालिका ने अपने नोटिस में निर्देश दिया है कि अवैध निर्माण को तत्काल हटा लिया जाए, अन्यथा अतिक्रमण विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी। निगम ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय सीमा में ढांचा नहीं हटाया गया तो प्रशासन खुद इसे तोड़ देगा और खर्च की वसूली खेसारी लाल यादव से की जाएगी। यहां कुछ वर्ष पहले अपना स्टूडियो शुरू किया था जानकारी के मुताबिक, मीरा-भायंदर महानगर पालिका इन दिनों अपने क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों की जांच अभियान चला रही है। इसी क्रम में खेसारी लाल यादव के बंगले की भी जांच की गई। यह बंगला मीरा रोड के पॉश इलाके में स्थित है, जहां से खेसारी लाल यादव ने कुछ वर्ष पहले अपना स्टूडियो शुरू किया था। इस स्टूडियो का उद्घाटन पिछले साल बड़े स्तर पर किया गया था और यहीं से उनकी कई भोजपुरी फिल्मों और संगीत एल्बमों का निर्माण होता है। 'नोटिस भेजे जाने के पीछे सियासी मंशा' हालांकि, खेसारी लाल यादव के समर्थक इस कार्रवाई को राजनीतिक रूप से प्रेरित बता रहे हैं। उनका कहना है कि चुनावी समय में नोटिस भेजे जाने के पीछे सियासी मंशा है। राजद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि खेसारी लाल यादव की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी दलों में बेचैनी है, और इसी कारण उन्हें चुनाव के दौरान परेशान किया जा रहा है। छपरा के मतदाताओं का कहना है कि इस विवाद का उनके प्रचार अभियान पर कुछ असर जरूर पड़ सकता है, लेकिन खेसारी लाल यादव के समर्थक इसे “राजनीतिक साजिश” के रूप में देख रहे हैं। वहीं, महानगर पालिका का दावा है कि यह कार्रवाई नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, इसमें किसी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है। ये भी पढ़ें-Bihar Phase 1 Election Live: बिहार चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर मतदान शुरू, आप कब देंगे वोट खेसारी लाल यादव दोहरी चुनौती का सामना कर रहे फिलहाल, खेसारी लाल यादव इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैं। माना जा रहा है कि वे मतदान के बाद ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। चुनावी मैदान में जहां एक ओर उन्हें जनता का विश्वास जीतने की चुनौती है, वहीं दूसरी ओर कानूनी विवाद से निपटना भी उनके लिए बड़ी परीक्षा साबित हो सकता है। इस घटनाक्रम के साथ सिनेमा के सितारे और अब राजनीति के मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैंएक तरफ मतदाताओं का भरोसा बनाए रखना और दूसरी तरफ कानूनी पेंच से पार पाना।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 04:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के लिए नई मुश्किल, अवैध निर्माण को लेकर आ गया नोटिस #CityStates #Election #Saran #Bihar #BiharAssemblyElections2025 #HindiNews #BhojpuriCinema #RjdCandidateKhesariLalYadav #SubahSamachar