Bihar Elections 2025: 'यह चुनाव जनता की प्रतिष्ठा का, सिर्फ नीतीश या मोदी के लिए नहीं', बेतिया में बोले पीएम
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिमी चंपारण के बेतिया में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। भीषण गर्मी और कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जनसभा में भारी जनसैलाब उमड़ा। प्रधानमंत्री ने मंच से विपक्ष पर तीखा हमला बोला और एनडीए की विकास वाली सरकार की वकालत की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव किसी एक व्यक्ति या पार्टी का नहीं, बल्कि बिहार की जनता की प्रतिष्ठा का है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह चुनाव मोदी या नीतीश कुमार के लिए नहीं, बल्कि बिहार के नौजवानों, माताओं और बेटियों द्वारा लड़ा जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि हर बूथ पर एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाएं। मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता ने एनडीए के पक्ष में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और दूसरे चरण में भी परिणाम ऐतिहासिक होंगे। प्रधानमंत्री ने बिहार की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य अब पिछड़ेपन से निकलकर तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने टूरिज्म, उद्योग और रोजगार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जब बिहार की पहचान इन क्षेत्रों से होगी, तभी यह वास्तव में विकसित कहलाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पश्चिमी चंपारण के हर गांव और किसान तक विकास योजनाएं पहुंचा रही हैं। उन्होंने GST कम होने के बाद सिर्फ एक महीने में 11 लाख मोबाइल फोन बिकने का उदाहरण देकर बिहार की बढ़ती क्रयशक्ति और डिजिटल विकास का जिक्र किया। पढ़ें:'2005 से पहले आपदा प्रबंधन था मजाक, अब संकट में राहत पहुंचाना प्राथमिकता', नीतीश ने गिनवाए काम मोदी ने कुड़िया कोटी, चनपटिया ब्लॉक में एनडीए प्रत्याशी उमाकांत सिंह के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल जात-पात की राजनीति करते हैं, जबकि एनडीए का लक्ष्य हर घर तक विकास पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पूर्व में बिहार बंदूक और कट्टे की वजह से जाना जाता था, लेकिन अब जनता उन्हें वोट के जरिए जवाब देने को तैयार है। जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री के मंच पर पहुंचते ही पूरा मैदान “मोदी-मोदी” और “जय बिहार” के नारों से गूंज उठा। महिलाओं, युवाओं और किसानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने सभा को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:56 IST
Bihar Elections 2025: 'यह चुनाव जनता की प्रतिष्ठा का, सिर्फ नीतीश या मोदी के लिए नहीं', बेतिया में बोले पीएम #CityStates #Election #Muzaffarpur #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
