सीट का समीकरण: न कोई दल, न ही कोई चेहरा, यहां लगातार तीन बार जीत सका; ऐसा है अररिया सीट का चुनावी इतिहास
बिहार में विधानसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। पहले चरण के लिए किस सीट पर कौन मुकाबले में है, यह भी तय हो गया है।दूसरे चरण में 23 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। तब यह तय हो जाएगा कि बिहार विधानसभा के लिए कुल कितने चेहरे किस्मत आजमा रहे हैं।चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने हैं। इस सियासी हलचल के बीच अमर उजाला की खास सीरीज सीट का समीकरण में आज अररिया विधानसभा सीट की बात करेंगे। अररिया सीट से कांग्रेस के अबिदुर रहमान एक बार फिर मैदान में हैं। वहीं, जदयू के टिकट परशगुफ्ता अजीम किस्मत आजमा रही हैं। इस सीट पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 14:32 IST
सीट का समीकरण: न कोई दल, न ही कोई चेहरा, यहां लगातार तीन बार जीत सका; ऐसा है अररिया सीट का चुनावी इतिहास #IndiaNews #Election #National #ElectionInBihar2025 #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #BiharAssemblyElections #SeatKaSamikaran #ArariaVidhanSabha #ArariaVidhanSabhaResult #SubahSamachar
