Bihar Election Live Updates: 'यह मोहब्बत का देश है ये नफरत से नहीं चल सकता', राहुल गांधी का BJP-RSS पर प्रहार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का महासमर जारी है। एनडीए और महागठबंधन के बीच जोरदार मुकाबला हो रहा है। वहीं, आज मंगलवार को पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान पर विराम लग जाएगा। राहुल गांधी दो बड़ी रैलियां करेंगे।महागठबंधन के स्टार प्रचारक और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहरसा जिले में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। एनडीए गठबंधन के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जिले के सिमरी बख्तियारपुर में लोजपा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रतिपक्ष नेता दोपहर डेढ़ बजे महिषी विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे, जहां वे राजद उम्मीदवार गौतम कृष्ण के पक्ष में प्रचार करेंगे। इन सभाओं को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। महागठबंधन की ओर से बताया गया है कि तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में शिक्षा, रोजगार, किसानों की समस्याओं और महंगाई जैसे प्रमुख मुद्दों को उठाएंगे। स्थानीय राजद नेताओं के अनुसार, सहरसा जिले की इन सभाओं से महागठबंधन के प्रचार अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सभी सभा स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है, और कार्यक्रमों की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 08:58 IST
Bihar Election Live Updates: 'यह मोहब्बत का देश है ये नफरत से नहीं चल सकता', राहुल गांधी का BJP-RSS पर प्रहार #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharChunav2025 #PmModi #RahulGandhi #TejashwiYadav #NitishKumar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
