Bihar Election: बिहार में चुनाव एलान के बाद 71.32 करोड़ से अधिक की जब्ती, पाबंदी के बावजूद पकड़ी जा रही शराब
बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से अब तक प्रवर्तन एजेंसियों ने नकदी, मादक पदार्थ, शराब और कीमती धातुओं सहित कुल 71.32 करोड़ रुपये से अधिक की वस्तुएं जब्त की हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को जानकारी दी कि 6 अक्तूबर को चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद से अब तक बहु-एजेंसी समन्वय के तहत विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में संयुक्त कार्रवाई की गई है। बता दें कि बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू है, जब राज्य सरकार ने शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद, चुनाव के दौरान भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है। बिहार में दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। चुनाव आयोग का कहना है कि राज्यभर में 824 फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं, ताकि शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। नागरिक और राजनीतिक दल सी-विजिल मोबाइल एप या ईसीआई नेट (ECINET) डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 19:44 IST
Bihar Election: बिहार में चुनाव एलान के बाद 71.32 करोड़ से अधिक की जब्ती, पाबंदी के बावजूद पकड़ी जा रही शराब #IndiaNews #National #BiharElections #LiquorBan #CashSeizure #ElectionCommission #C-vigil #EnforcementAgencies #ModelCodeOfConduct #MccViolation #NewsAndUpdates #NewsInHindi #SubahSamachar