Bihar News: एनडीए सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- अब 'खटारा सरकार' के रिटायरमेंट के दिन आ गए...

मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब 'खटारा सरकार' के रिटायरमेंट के दिन आ गए हैं और बिहार में बदलाव तय है। इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण और पार्क का उद्घाटन किया। 'सरकार के हर तंत्र में भ्रष्टाचार फैला' जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले 20 साल से एनडीए की सरकार बिहार पर बोझ बनी हुई है। हत्या, लूट, बलात्कार और भ्रष्टाचार चरम पर हैं, वहीं मुजफ्फरपुर अपराध का केंद्र बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के हर तंत्र में भ्रष्टाचार फैला है और आम जनता का कोई काम बिना रिश्वत दिए नहीं होता। ये भी पढ़ें-Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद 'नई सोच और विजन वाले मुख्यमंत्री की जरूरत' तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पुलिस शराबबंदी के नाम पर आम लोगों को परेशान करती है। अब बिहार को एक नई सोच और विजन वाले मुख्यमंत्री की जरूरत है। हमारा लक्ष्य है-बेरोजगारी खत्म करना, पलायन रोकना, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था देना, ताकि बिहार का हर युवा अपने राज्य में काम कर सके। उन्होंने कहा कि 20 साल से बिहार में एनडीए और 11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन दोनों ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। अब समय आ गया है कि लोग एकजुट होकर नई सरकार बनाएं। तेजस्वी यादव ने युवाओं से अपील की कि आने वाले चुनाव में बदलाव की लड़ाई को जीतकर सुरक्षित और विकसित बिहार बनाना है। ये भी पढ़ें-Bihar: बोधगया पहुंचे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले-संतों का अपमान करना मूर्खता, ऐसी चीजों से बचना चाहिए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: एनडीए सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- अब 'खटारा सरकार' के रिटायरमेंट के दिन आ गए... #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #BiharAssemblyElection #HindaNews #MuzaffarpurNews #LeaderOfOppositionTejashwiYadav #TejashwiYadav #SubahSamachar