Bihar Accident: हुसैनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कोर्पियो पलटने से एक युवक की मौत; दो घायल
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के फलदूधिया गांव के समीप बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्कोर्पियो पलट जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव निवासी 34 वर्षीय विकास कुमार सिंह, पिता किशन कुमार सिंह के रूप में की गई है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। जानकारी के अनुसार, रजनपुरा गांव में एक शादी समारोह था। इसी सिलसिले में परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली से लिच्छवी एक्सप्रेस से सीवान जंक्शन पहुंचे थे। विकास उन्हें लेने के लिए स्कोर्पियो से स्टेशन गया था। लौटते समय फलदूधिया गांव के पास अचानक एक ऑटो सड़क पर आ गया। ऑटो को बचाने के प्रयास में स्कोर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी। हादसे के वक्त गाड़ी में दो महिलाओं सहित छह लोग सवार थे। गाड़ी पलटते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। दो लोगों को हल्की चोटें आईं, जबकि स्कोर्पियो चला रहे विकास की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। पढे़ं:LNMU में दीक्षांत समारोह से पहले हंगामा, छात्रों ने अंगवस्त्र की गुणवत्ता का किया विरोध; नारेबाजी सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मिहिर कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ऑटो को बचाने के दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ा, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजन विकास को मिलनसार स्वभाव का बताते हुए कहते हैं कि वह शादी समारोह में शामिल होने आए रिश्तेदारों को लाने के लिए काफी उत्साहित थे। अचानक हुए इस हादसे से परिवार सदमे में है। गांव में शोक का माहौल है और लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ऑटो चालक की पहचान की कोशिश में जुटी है। घायल दोनों लोगों का इलाज जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 19:31 IST
Bihar Accident: हुसैनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कोर्पियो पलटने से एक युवक की मौत; दो घायल #CityStates #Saran #Bihar #SiwanNews #SiwanHindiNews #SiwanLatestNews #SiwanViralNews #SiwanAccidentNews #BiharViralNews #SubahSamachar
