Bihar Accident: पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, सदर अस्पताल में हंगामा
सीवान के महादेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आकोपुर गांव के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजन आक्रोशित हो उठे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली निवासी स्व. प्रकाश सोनी के पुत्र आकाश सोनी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आकाश देर रात बाइक से किसी कार्य से लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप वैन ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। पिकअप में सवार लोग भी घायल बताए जा रहे हैं, जो हादसे के बाद किसी निजी क्लीनिक में इलाज कराने चले गए। पढे़ं:अपहरण कांड में दोषी को सात वर्ष का सश्रम कारावास, कोर्ट ने सुनायाफैसला सूचना मिलते ही महादेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल आकाश को सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस पर देर से कार्रवाई का आरोप लगाते हुए नोकझोंक और धक्का-मुक्की करने लगे। भीड़ ने मौके पर मौजूद एक युवक की पिटाई भी कर दी। स्थिति बिगड़ने पर मुफ्फसिल थाना, सराय ओपी और महादेवा थाना की अतिरिक्त पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंची, जिसके बाद हालात काबू में आ सके। समझाने-बुझाने के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू की गई। महादेवा थाना प्रभारी विनीति विनायक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गश्ती दल को मौके पर भेजा गया था। आकाश को अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हादसे में शामिल पिकअप को जब्त कर लिया गया है और घायल पिकअप सवारों की तलाश की जा रही है, जो निजी इलाज करा रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 05:09 IST
Bihar Accident: पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, सदर अस्पताल में हंगामा #CityStates #Saran #Bihar #SiwanNews #SiwanHindiNews #SiwanViralNews #SiwanLatestNews #SiwanAccidentNews #SubahSamachar
