Bihar News: हाईवे किनारे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर; बारात से लौट रहे थे सभी
जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के महान गांव पास भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। शनिवार अहले सुबह पांच युवक नवादा जिले से बारात से लौट रहे थे। हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चालक व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक समेत दो लोग घायल पुलिस ने स्थनीय लोगों की मदद सेदोनाें को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अलीगंज पीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया।मरने वालों में तीनों टाउन थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा निवासी बाबू गुप्ता, रिशु सिन्हा, और विक्रम कुमार शामिल थे। वहीं चालक टाउन थाना क्षेत्र के ही अमरथ निवासी रोहित कुमार जो गंभीर रूप से घायल है। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफरल अस्पताल भेजा गया है। इंडिया गठबंधन में सीएम फेस को लेकर राजद का रूख स्पष्ट 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रही थी कार लोगों का कहना है कि सभी लोग कार से नवादा से लौट रहे थे। लछुआड़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग के महान गांव के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। लोगों का कहना है कि कार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी, इसी कारण वह अनियंत्रित हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का शीशा तोड़ते हुए कार तीन लोग बाहर फेंका गए। वहीं दो लोग अंदर ही फंस गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 08:58 IST
Bihar News: हाईवे किनारे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर; बारात से लौट रहे थे सभी #CityStates #Bihar #Patna #Bhagalpur #SubahSamachar