पर्व और उत्सव 2025: इस साल कब से है श्रावण मास और कब होगी राखी, जानिए त्योहारों का पूरा कैलेंडर
Festival Calendar 2025: इस समय साल 2025 का मई माह चल रहा है, जो पंचांग के अनुसार वर्ष का पांचवां महीना होता है। यह महीना ज्योतिष की दृष्टि से बहुत ही खास माना जाता है, क्योंकि इस बार मई में सूर्य, गुरु, राहु और केतु जैसे बड़े ग्रह अपनी राशि बदलने वाले हैं। ग्रहों की यह चाल न सिर्फ जीवन में नई हलचल लेकर आएगी, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी शुभ संकेत माने जाते हैं। इसी माह से शुभ तिथियों की शुरुआत होती हैं, जिनमें विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश जैसे मांगलिक कार्य संपन्न किए जाते हैं। इसके बाद सावन, तीज, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी जैसे बड़े पर्वों का सिलसिला शुरू होता है, जिनका इंतजार लोग पूरे वर्ष करते हैं। ये केवल पर्व नहीं होते, बल्कि घर-परिवार में उमंग, भक्ति और रिश्तों की मिठास घोलने वाले विशेष अवसर माने जाते हैं। सावन के सोमवार जहां शिव भक्ति में डुबो देते हैं, वहीं हरियाली तीज स्त्रियों के सौभाग्य और प्रेम का उत्सव बनकर आती है। रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम की डोर को और मजबूत करता है, तो जन्माष्टमी भक्तों के हृदय में भगवान कृष्ण के बालरूप की मधुर छवि भर देता है। ऐसे में यह जानना आवश्यक हो जाता है कि साल 2025 में ये पावन पर्व किस तारीख को मनाए जाएंगे और इसके अलावा कौन-से दिन विशेष महत्व के रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 12:54 IST
पर्व और उत्सव 2025: इस साल कब से है श्रावण मास और कब होगी राखी, जानिए त्योहारों का पूरा कैलेंडर #Festivals #National #FestivalCalendar2025 #Sawan2025Date #Rakhi2025Date #Janmashtami2025Date #KarwaChauth2025Date #Diwali2025Date #KabHaiChhathPuja #SubahSamachar