बिग बॉस मलयालम 7 को मिला विनर, विवादों के बीच अनुमोल ने जीता मोहनलाल का शो
9 नवंबर को अभिनेता मोहनलाल द्वारा होस्ट किए जाने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस मलयालम सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले हुआ। फिनाले से पहले दर्शकों के बीच एक ही सवाल था- आखिर इस बार कौन बनेगा सीजन का विजेता कई हफ्तों तक चली इस टक्कर के बाद आखिरकार अनुमोल ने यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली। खास बात यह रही कि अनुमोल शो के इतिहास में केवल दूसरी महिला हैं जिन्होंने यह खिताब जीता। अनीश बने शो के रनर अप इस सीजन का फिनाले न सिर्फ रोमांचक था बल्कि ऐतिहासिक भी, क्योंकि पहली बार किसी आम प्रतिभागी अनीश ने फिनाले तक पहुंचने का कारनामा किया। अनीश भले ही रनर-अप बने, लेकिन उनका सफर दर्शकों के लिए प्रेरणादायक रहा। वहीं, अनुमोल ने 42 लाख 55 हजार 210 रुपये की इनामी राशि के साथ ट्रॉफी उठाई और अपने लिए एक नया मुकाम हासिल किया। शो में हुए कई दिलचस्प टास्क सीजन 7 ने अपनी शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया था। इस बार शो में मशहूर चेहरों के साथ कुछ बिल्कुल नए नाम भी शामिल किए गए थे। रेनू सुधी, अप्पानी शरथ, नूरा, रंजीत, गिजेल ठाकुराल, बिन्नी नूबिन, आरजे बिंसी, वनियल साबू और कलाभवन सरीगा जैसे प्रतियोगियों ने शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। निर्माताओं ने इस बार टास्क को और कठिन बना दिया, जिससे हर हफ्ते घर के अंदर माहौल और तीखा होता गया। यही वजह रही कि हर एपिसोड ने दर्शकों को टीवी से जोड़े रखा। यह खबर भी पढ़ें:थलपति विजय की आगामी फिल्म जन नायकन की ओटीटी रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब और कहां आएगी मूवी पीआर विवादों के बीच मजबूत रही अनुमोल सीजन के बीच में जब अनुमोल लगातार सुरक्षित होती जा रही थीं, तभी बाहर सोशल मीडिया पर पीआर कैंपेन को लेकर बहस छिड़ गई। कई फैन पेजों पर उनकी जीत से जुड़ी तस्वीरें और पोस्ट्स वायरल होने लगे, जिससे यह चर्चा शुरू हुई कि क्या अनुमोल किसी मजबूत पीआर टीम की मदद से आगे बढ़ रही हैं घर के भीतर भी कई बार यह मुद्दा उठा कि क्या बाहरी प्रचार ने जनता की राय को प्रभावित किया है। हालांकि इन सभी विवादों के बावजूद अनुमोल ने हर टास्क में दम दिखाया, अपनी राय रखी और अपने व्यवहार से दर्शकों को जोड़े रखा। दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया जहां एक ओर अनुमोल के फैंस ने उनकी जीत को योग्य विजेता कहा, वहीं दूसरी ओर कुछ दर्शकों को लगा कि अनीश को जीत मिलनी चाहिए थी। उनका मानना था कि अनीश ने एक कॉमनर होते हुए भी गेम में रणनीति और ईमानदारी दोनों दिखाई। इसके बावजूद, फिनाले ने एक बात साफ कर दी- बिग बॉस मलयालम अब सिर्फ सेलेब्रिटी शो नहीं रहा, बल्कि यह एक ऐसा मंच बन चुका है जहां आम लोग भी अपनी पहचान बना सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:43 IST
बिग बॉस मलयालम 7 को मिला विनर, विवादों के बीच अनुमोल ने जीता मोहनलाल का शो #Bollywood #Entertainment #National #BiggBossMalayalam7 #Anumol #Mohanlal #AnumolWinsBiggBoss #BiggBossMalayalamWinner #AneeshRunnerUp #BiggBossGrandFinale #SubahSamachar
