Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में हुई पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, शो में धमाल मचाने आया ये कंटेस्टेंट
'बिग बॉस 19' हर दिन अपने दर्शकों को नए ट्विस्ट और टर्न के साथ चौंका रहा है। शुरुआत से ही इस सीजन ने काफी बज बना दिया है। लेकिन एक नाम, जिसे फैन्स शुरू से ही मिस कर रहे थे, अब आखिरकार घर में कदम रखने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा की, जो अब शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री दर्शकों के सामने आने वाले हैं। शुरुआत में छूट गया था मौका सीजन के प्रीमियर एपिसोड के दौरान ही शहबाज का नाम खूब चर्चा में रहा। उम्मीद थी कि वह कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में बने रहेंगे, लेकिन वोटिंग में पिछड़ जाने के कारण उन्हें घर में एंट्री ही नहीं मिली। इस फैसले से उनके फैंस निराश हो गए थे क्योंकि वे उन्हें खेलते देखने के लिए बेहद उत्साहित थे। सीक्रेट रूम की अफवाहें शो शुरू होने के कुछ दिनों बाद सोशल मीडिया पर खबरें फैलने लगीं कि शहबाज सीक्रेट रूम में मौजूद हैं। हालांकि उन्होंने खुद इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। लेकिन अब उनके दोबारा वापसी को लेकर खबर सामने आई है। बिग बॉस के लाइव अपडेट्स देने वाले पेज ने शहबाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री पर मुहर लगाई है। #Exclusive !! #ShehbaazBadesha entered in #BiggBoss19 House as Wild Card!! pic.twitter.com/6nEQRjJsnW — Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 5, 2025 'वीकेंड का वार' में एंट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहबाज की एंट्री सलमान खान के साथ आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में होगी। उनकी एंट्री से घर का माहौल पूरी तरह बदलने की उम्मीद जताई जा रही है। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अक्सर गेम की दिशा बदल देते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। ये खबर भी पढ़ें:Dil Madharaasi Movie Review:एआर मुरगदास की फिल्म में एक्शन ओवर द टॉप, कहानी औसत पहले भी बिग बॉस में दिख चुके हैं शहबाज यह पहली बार नहीं है जब शहबाज बिग बॉस हाउस का हिस्सा बन रहे हैं। सीजन 13 के दौरान वह फैमिली वीक में नजर आए थे। उस समय उन्होंने अपनी बहन शहनाज गिल का साथ देते हुए बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी अच्छा बॉन्ड बनाया था। उनकी मस्तीभरी और बिंदास अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। शहबाज साबित हो सकते हैं हुकुम का इक्का इस बार शहबाज को एक फुल-टाइम कंटेस्टेंट के तौर पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। वो खुद की पर्सनालिटी को दर्शकों के दिलों में सीधे उतार सकते हैं। हालांकि उनसे पहले से ही उम्मीदें भी काफी की जा रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 10:25 IST
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में हुई पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, शो में धमाल मचाने आया ये कंटेस्टेंट #Entertainment #National #BiggBoss19 #ShehbazBadesha #WildCardEntry #SalmanKhan #ShehnaazGillBrother #BiggBoss19LatestNews #BiggBossWeekendKaVaar #BiggBoss19Contestants #SubahSamachar