Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में ये सात कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, एक को भेजा सीक्रेट रूम; जानें पूरा अपेडट
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के शुरू होते ही घर के अंदर नाटक, तकरार और ट्विस्ट का दौर शुरू हो चुका है। सिर्फ दो दिन में ही घर का माहौल गर्मा गया है और शो में पहला एविक्शन भी सामने आ गया। लेकिन यह एविक्शन वैसे नहीं था जैसा दर्शकों ने सोचा था। बाद में एक ट्विस्ट भी आया जिससे सबकुछ बदल गया। इसी के साथ ही घर में पहला नॉमिनेशन देखने को मिला है। सात कंटेस्टेंट्स पर बेघर होने की तलवार पहले ही हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों को झटका दिया। इस सीजन में नॉमिनेशन प्रक्रिया कुछ अलग रही। टास्क के दौरान सभी सदस्यों को खुले में ही अपनी तरफ से एक-एक नाम देना था, जो उनके मुताबिक घर में रहने के लायक नहीं है। इसी दौरान सभी बारी-बारी से एक-एक नाम लेने लगे। ऐसे में वोटिंग और आपसी चर्चा के बाद कुल सात नाम सामने आए। घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट कुछ इस तरह है- अभिषेक बजाज गौरव खन्ना जीशान कादरी नीलम गिरी तान्या मित्तल नतालिया जानोसेक प्रणीत मोरे इन सातों में से कोई भी इस हफ्ते के अंत तक घर छोड़ सकता है, जिससे शो अब एक दिलचस्प मोड़ ले चुका है। वहीं इस प्रोसेस के दौरान घरवालों के बीच खूब गहमा-गहमी भी देखने को मिली। Nominated Contestants for this week-1☆ Abhishek Bajaj☆ Gaurav Khanna ☆ Zeeshan Qadri ☆ Neelam Giri☆ Tanya Mittal ☆ Natalia Janoszek ☆ Pranit MoreComments - Who will EVICTmdash; BBTak (@BiggBoss_Tak) August 25, 2025 फरहाना भट्ट को भेजा गया सीक्रेट रूम नॉमिनेशन से पहले बिग बॉस ने घरवालों को कुछ ऐसा ही टास्क दिया जिसमें उन्हें बताना था कि कौन शो में नहीं रहना चाहिए। घरवालों के बीच बहस और वोटिंग के बाद सबसे ज्यादा निशाने पर आईं फरहाना भट्ट। बिग बॉस ने घोषणा की कि उन्हें घर से बाहर करना होगा। जैसे ही सबने सोचा कि यह उनके सफर का अंत है, तभी खेल बदल गया। फरहाना को घर से निकालने के बजाय सीधे सीक्रेट रूम भेज दिया गया। Tomorrow Episode Promo- Nomination Task #BiggBoss19pic.twitter.com/7gn46nIPJumdash; BBTak (@BiggBoss_Tak) August 25, 2025 सीक्रेट रूम से होगी नजर फरहाना अब घर में मौजूद हर सदस्य की हरकतों पर नजर रख सकेंगी। उन्हें ये पावर दी गई है कि वो बाकी कंटेस्टेंट्स के बर्ताव और रणनीतियों को चुपचाप देख सकें। ऐसे में आने वाले समय में जब वो वापस लौटेंगी, तो उनके पास कई घरवालों के खिलाफ मजबूत तर्क और प्लानिंग होगी। यह ट्विस्ट शो को और भी रोमांचक बनाने वाला है। ये खबर भी पढ़ें:Box Office:सोमवार आते ही 'वॉर 2' और 'कुली' की रफ्तार पड़ी धीमी, 'महावतार नरसिम्हा' ने एक बार फिर चौंकाया इस साल का सबसे बड़ा बदलाव इस सीजन का सबसे बड़ा बदलाव यही है कि एविक्शन पूरी तरह डेमोक्रेसी पर आधारित रहा। पहले जहां फैसला केवल बिग बॉस या वोटिंग के जरिए होता था, वहीं अब कंटेस्टेंट्स खुद मिलकर किसी को बाहर करने का फैसला ले रहे हैं। हालांकि फिर वो कंटेस्टेंट सीधा अपने घर जा रहा है या फिर बिग बॉस के सीक्रेट रूम, ये ट्विस्ट भी मेकर्स लेकर आए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 08:15 IST
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में ये सात कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, एक को भेजा सीक्रेट रूम; जानें पूरा अपेडट #Entertainment #National #BiggBoss19 #BiggBoss19Eviction #BiggBoss19Nomination #FarhanaBhattSecretRoom #BiggBoss19Contestants #SalmanKhanBiggBoss #BiggBoss19LatestTwist #AbhishekBajajBiggBoss #GauravKhannaNominated #ZeeshanQadriBiggBoss #SubahSamachar