बिग बॉस 19 में शुरू हुआ नया हंगामा, अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच हुई गहमागहमी; फरहाना भी बीच में कूदीं
रियलिटी शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे उसमें रोमांच बढ़ता जा रहा है। आए दिन शो में प्रतियोगियों के बीच कहासुनी होती रहती है। अब एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच किसी बात को लेकर जोरदार बहस होते देखाजा रहाहै। मालती-अमाल में हुई बहस बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है। इसकी शुरुआत में देखा जाता है कि अमाल मलिक ने मालती चाहर से कहा, ऐसे ही नहीं बोल रहा था जनाजी। इसपर मालती ने कहा, और बोलना बंद करो किसी को जनानी-औरत ये क्या है। आगे फरहाना ने मालती को कहा, तुम्हारे मुंह से बहुत ही वाहियाद शब्द निकलते हैं, तुम तो चुप ही रहो। View this post on Instagram A post shared by ColorsTV (@colorstv) यह खबर भी पढ़ें:पांडवों ने कमाल कर दिया, रवि किशन-मनोज तिवारी और पवन सिंह ने एनडीए के जादुई प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया शो में ये प्रतिभागी हैं अब हिस्सा मिड एविक्शन में बिग बॉस 19 से मृदुल तिवारी बाहर हो चुके हैं। आपको बता दें कि शो में अब गौरव खन्ना, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे हैं। दिसंबर महीने में 'बिग बॉस 19' का फिनाले है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में क्या होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 14:41 IST
बिग बॉस 19 में शुरू हुआ नया हंगामा, अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच हुई गहमागहमी; फरहाना भी बीच में कूदीं #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #AmaalMalik #MaltiChahar #BiggBoss19News #MaltiChaharAndAmaalMalikFight #BiggBoss19Updates #BiggBoss19Promo #SubahSamachar
