आधी रात बिग बॉस 19 से बाहर हुआ यह कंटेस्टेंट, खुद ऑडियंस ने अंदर जाकर किया घर से आउट

बिग बॉस 19 के घर से अब एक और सदस्य का सफर खत्म हो गया है। जैसे-जैसे शो का फिनाले करीब आ रहा है, वैसे-वैसे प्रतियोगियों के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है। चार हफ्ते बाद जब इस सीजन के विजेता की घोषणा होगी, उससे पहले दर्शकों को देखने को मिला है एक बड़ा ट्विस्ट- लाइव ऑडियंस द्वारा किया गया मिड-वीक एविक्शन। और इस बार शो से बाहर हुए हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी। मृदुल तिवारी हुए घर से बेघर पिछले वीकेंड में जहां डबल एविक्शन ने घरवालों को हिला दिया था, वहीं अब बिग बॉस ने अचानक मिड वीक एविक्शन का ऐलान कर दिया। बिग बॉस के अपडेट्स देने वाले पेज 'बिग बॉस तक' ने बताया है कि मृदुल घर से आउट हो गए हैं। इस बार फैसला घर के अंदर गई लाइव ऑडियंस ने किया, जिसने हर कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखकर वोटिंग की। वोटिंग के नतीजे चौंकाने वाले रहे- सबसे कम वोट मृदुल तिवारी को मिले और उन्हें फिनाले से ठीक चार हफ्ते पहले घर से बाहर जाना पड़ा। 🚨BREAKING NEWS : After #MridulTiwari Eviction #GauravKhanna Angry And Emotional.😤😤😤 He Throw the bottle on the wall and crying alot🥲🥲#BiggBoss19 #BB19 #BiggBoss #BiggBoss19OnJioHotstar pic.twitter.com/E99D0F2KGZ — BB_Tak 👁️ (@BBTak2468) November 10, 2025 यह खबर भी पढ़ें:निशब्द हुए अमिताभ धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत के बीच बिग बी का ब्लैंक ट्वीट; यूजर्स को याद आई जय वीरू की दोस्ती कैप्टेंसी टास्क से निकला एविक्शन का फैसला दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस ने एक खास कैप्टेंसी टास्क रखा था जिसमें तीन टीम बनाई गईं- टीम गौरव, टीम कुनिका और टीम शहबाज। इस टास्क के संचालक थे अमाल मलिक। शुरुआती दो राउंड में कुनिका और गौरव की टीम ने बाजी मारी, लेकिन तीसरे राउंड में बिग बॉस ने गेम में ट्विस्ट डालते हुए बताया कि अब फैसला ऑडियंस के हाथ में होगा। लाइव दर्शक घर के अंदर आए और उन्होंने प्रत्येक सदस्य की एक्टिविटी के आधार पर वोट दिए। जैसा कि हमेशा बिग बॉस के खेल में होता आया है, यहां भी नतीजा अप्रत्याशित रहा। मृदुल तिवारी को सबसे कम वोट मिले और वो सीधे शो से बाहर हो गए। उनके एविक्शन की खबर से उनके करीबी दोस्त गौरव खन्ना का दिल टूट गया। बताया जा रहा है कि मृदुल के नाम की घोषणा होते ही गौरव इमोशनल होकर फूट-फूटकर रो पड़े। वीकेंड पर भी हुए थे दो एलिमिनेशन इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड भी दर्शकों के लिए शॉकिंग रहा था, जब दो कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और नीलम गिरी को बाहर का रास्ता दिखाया गया। ये फैसला भी अचानक लिया गया था, लेकिन उसमें निर्णायक भूमिका निभाई थी घर के कैप्टन प्रणित मोरे की। प्रणित, जो मेडिकल कारणों से कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गए थे, उन्हें होस्ट सलमान खान ने स्पेशल पावर दी कि वो बॉटम 3 में से किसी एक को बचा सकते हैं। बॉटम 3 में अभिषेक, नीलम और अशनूर थे। प्रणित ने अशनूर को सेफ करने का फैसला लिया, जिससे अभिषेक और नीलम को बाहर होना पड़ा। फिनाले की राह और मुश्किल अब जब मृदुल तिवारी का सफर खत्म हो चुका है, घर में मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। हर सदस्य फिनाले में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है। लेकिन मिड वीक एविक्शन ने सभी को साफ संदेश दे दिया है- अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। अगले कुछ हफ्तों में गेम और तेज होने की उम्मीद है, और दर्शक हर एपिसोड में नए ट्विस्ट की उम्मीद कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 07:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आधी रात बिग बॉस 19 से बाहर हुआ यह कंटेस्टेंट, खुद ऑडियंस ने अंदर जाकर किया घर से आउट #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #BiggBoss19Eviction #MridulTiwariEviction #BiggBoss19LiveAudience #BiggBoss19MidWeekEviction #BiggBoss19Finale #SalmanKhanShow #SubahSamachar