Bigg Boss 19 Grand Premiere LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगा ग्रैंड प्रीमियर, जानें शो के संभावित कंटेस्टेंट्स
राजनीति है इस बार की थीम हर बार बिग बॉस किसी नए थीम के साथ लौटता है और इस बार शो की थीम है 'पॉलिटिक्स'। इसका मतलब है कि घर के अंदर दर्शकों को गुटबाजी, रणनीति, गठबंधन और सियासी अंदाज वाले खेल देखने को मिलेंगे। शो के प्रोमो में पहले ही इस थीम की झलक दिखाई गई थी, जिससे ये साफ है कि सीजन भर दर्शकों को सत्ता की लड़ाई और आरोप-प्रत्यारोप का नजारा देखने को मिलेगा। इस बार कौन होंगे घर के मेहमान फाइनल कंटेस्टेंट्स तो शो के प्रीमियल एपिसोड में ही पता चलेंगे लेकिन अब तक आए प्रोमोज के मुताबिक गौरव खन्ना, अशनूर कौर, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, बसीर अली, अभिषेक बजाज और अमाल मलिक जैसे सितारे शो में जा रहे हैं। इसके अलावा बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा का नाम भी इस सीजन में जुड़ चुका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 18:18 IST
Bigg Boss 19 Grand Premiere LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगा ग्रैंड प्रीमियर, जानें शो के संभावित कंटेस्टेंट्स #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #बिगबॉस19 #SalmanKhan #सलमानखान #BiggBoss19Premiere #बिगबॉस19प्रीमियर #BiggBoss19Contestants #SubahSamachar