अलहदा है 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी का डिजाइन, इस सीजन के विजेता को क्या-क्या मिलेगा इनाम? जानिए
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का रोमांचक सफर आज खत्म होने वाला है। टॉप 5 में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट पहुंचे हैं। दर्शक दिल थामकर विनर के एलान का इंतजार कर रहे हैं। यह शो कई मायनों में खास रहा। इस बार शो की ट्रॉफी के डिजाइन ने भी खूब ध्यान खींचा है। वहीं, लोग यह जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि विनर को इस बार चमचमाती ट्रॉफी के अलावा और क्या-क्या मिलेगा पढ़िए इस रिपोर्ट में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:45 IST
अलहदा है 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी का डिजाइन, इस सीजन के विजेता को क्या-क्या मिलेगा इनाम? जानिए #Bollywood #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #BiggBoss19GrandFinale #बिगबॉस19 #बिगबॉस19प्राइजमनी #SubahSamachar
