Bigg Boss 19 Finale Live: शुरू हुई फिनाले की शूटिंग, आज BB19 को मिलेगा विजेता, रेस में शामिल ये पांच प्रतिभागी
सौ से ज्यादा दिनों तक चलने के बाद अब बिग बॉस 19 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज यानी 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का फिनाले है और इसके साथ ही इसे मिल जाएगा अपना विनर। बिग बॉस 19 के टॉप-5 फाइनलिस्ट में अरमान मलिक, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे और फरहाना भट्ट शामिल हैं। फिनाले एपिसोड आज रात 9 बजे से जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर शुरु होगा। वोटिंग लाइन बंद हो चुकी हैं और फैंस अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के जीतने की दुआ कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 12:21 IST
Bigg Boss 19 Finale Live: शुरू हुई फिनाले की शूटिंग, आज BB19 को मिलेगा विजेता, रेस में शामिल ये पांच प्रतिभागी #Television #Entertainment #WebSeries #National #BiggBoss19WinnerLiveUpdates #BiggBoss19FinaleWinnerLiveUpdates #BiggBoss19GrandFinaleLiveUpdates #BiggBoss19GrandFinaleLiveStreaming #BiggBoss19FinaleWinner #TanyaMittal #SubahSamachar
