Bigg Boss 19: दाल पर मचा बवाल, गौरव खन्ना से भिड़ गए घरवाले; बसीर अली ने भी दिखाया गुस्सा

रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन घर के अंदर बहस और झगड़े का माहौल तेजी से गरमाने लगा है। जैसे ही 27 अगस्त का प्रोमो सामने आया, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वजह है- घर में दाल पर हुआ विवाद, जिसमें गौरव खन्ना और जीशान कादरी आमने-सामने आ गए, वहीं बसीर अली ने भी आग में घी डालने का काम किया। दाल पर हुआ बवाल घर के अंदर खाना हमेशा से झगड़ों की जड़ रहा है और इस बार भी वही नजारा देखने को मिल रहा है। हुआ यूं कि घरवालों का कहना है कि गौरव खन्ना ने तीन कटोरी दाल खा ली, जिस पर जीशान कादरी का पारा चढ़ गया। जीशान ने गुस्से में गौरव को जाहिल आदमी तक कह डाला। बसीर अली ने भी गौरव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने घरवालों के लिए कोई परवाह नहीं की और अपनी मनमानी की। गौरव खन्ना बोले- 'तो कर दो नॉमिनेट' गौरव ने खुद को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने दाल केवल एक बार ही ली थी, लेकिन जीशान और बसीर का आरोप था कि उन्होंने बार-बार सर्व किया। गौरव ने इस बहस से तंग आकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा- 'अगर इतनी ही दिक्कत है तो मुझे नॉमिनेट कर दो।' उनके इस एटिट्यूड ने माहौल को और ज्यादा गरमा दिया। ये खबर भी पढ़ें:Youtuber Missing:रील के चक्कर में ओडिशा के झरने में बहा यूट्यूबर, 5 दिनों से लापता; छानबीन कर रही पुलिस प्रोमो पर आया फैंस का रिएक्शन जैसे ही प्रोमो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर आया, दर्शकों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई फैंस ने गौरव खन्ना को स्मार्ट प्लेयर बताया। कुछ ने उनकी सीआईडी इंस्पेक्टर वाली पर्सनैलिटी और एटिट्यूड की जमकर तारीफ की। वहीं कुछ दर्शकों का मानना है कि यह विवाद गौरव की पोजीशन को और मजबूत करेगा। तीसरे दिन ही दिखा शो का असली रंग यह खास है कि शो को शुरू हुए सिर्फ तीन दिन हुए हैं और प्रतियोगियों की असल रणनीतियां और एटिट्यूड अब साफ दिखने लगे हैं। ड्यूटी बांटने से लेकर खाने तक, हर छोटी चीज पर टकराव हो रहा है। दाल विवाद ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में दर्शकों को और तीखे झगड़े देखने को मिलेंगे। पहले हफ्ते में ही सात नॉमिनेशन पहले ही हफ्ते बिग बॉस ने घरवालों को झटका दिया। इस सीजन में नॉमिनेशन प्रक्रिया कुछ अलग रही। टास्क के दौरान सभी सदस्यों को खुले में ही अपनी तरफ से एक-एक नाम देना था, जो उनके मुताबिक घर में रहने के लायक नहीं है। इसी दौरान सभी बारी-बारी से एक-एक नाम लेने लगे। ऐसे में वोटिंग और आपसी चर्चा के बाद कुल सात नाम सामने आए। घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट कुछ इस तरह है-अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसेक, प्रणित मोरे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 12:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 19: दाल पर मचा बवाल, गौरव खन्ना से भिड़ गए घरवाले; बसीर अली ने भी दिखाया गुस्सा #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #बिगबॉस19 #GauravKhanna #गौरवखन्ना #DalFight #दालविवाद #ZeeshanKadri #जीशानकादरी #BasirAli #बसीरअली #SubahSamachar