Big Boss 19: आज शनिवार को होगा बिग बॉस 19 का वीकएंड वार, घरवालों की अटकी सांस; किसपर गिरेगी गाज?

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अभी शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन कंटेस्टेंट के बीच जोरदार झड़प और नोंक-झोंक देखने को मिल रहीहै, जो दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। आज शनिवार के दिन बिग बॉस 19 शो के होस्ट सलमान खान वीकएंड वार पर प्रतियोगियों से मुखातिब होंगे और उनकी खबर लेंगे। अब देखना होगा कि किस कंटेस्टेंट पर गिरती है गाज। वीकएंड वार में होगा सबका हिसाब बिग बॉस में वीकएंड वार कादर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार बिग बॉस 19 ये पहला वीकएंड वार होने वाला है, जो आज 30 अगस्त यानी शनिवार को होगा। इसमें अभिनेता और शो होस्ट सलमान खानपूरे हफ्ते का लेखा-जोखा देंगे कि किसने क्या किया। आपको बताते चलें कि ये हफ्ता काफी रोमांचक रहा और कंटेस्टेंट के बीच जोरदार कहासुनी देखने को मिली। इस दौरान सफाई करने और खाने को लेकर काफी गहमागहमी हुई। यह खबर भी पढ़ें:Ahaan Panday:इंडस्ट्री में काम पाने के लिए रील बनाते थे अहान, बोले- मैं असल में वैसा बिल्कुल नहीं हूं मृदुल और तान्या मित्तल ने खींचा सबका ध्यान बीते दिन बिग बॉस 19 शो के वीकएंड वार का प्रोमो जारी किया गया। इसमें मृदुल तिवारी डांस करते दिख रहे थे, तो वहीं सिंगर अमाल मलिक को सलमान खान ने सरप्राइज के तौर पर उनकी गर्लफ्रेंड को शो में बुलाया। इस सप्ताह घर से बाहर होने के खतरे का सामना करने वाले नामांकित प्रतियोगियों में अभिषेक, गौरव खन्ना , नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान क्वाड्री शामिल हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये वीकएंड वार किसके लिए खतरा साबित होता है। बिग बॉस 19 के बारे में सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। प्रतियोगियों की बात करें, तो इनमें अश्नूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सुदानंद, अमाल मलिक और मृदुल तिवारी जैसे नाम शामिल हैं। बिग बॉस का यह शो रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग कर रहा है और रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 10:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Big Boss 19: आज शनिवार को होगा बिग बॉस 19 का वीकएंड वार, घरवालों की अटकी सांस; किसपर गिरेगी गाज? #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #BiggBoss19WeekendVaar #BiggBoss19Show #SalmanKhan #SubahSamachar