वीकएंड का वार में रोहित शेट्टी के सामने गौरव खन्ना से भिड़ गए अमाल मलिक, एक्टर पर लगाया बड़ा आरोप

इस बार सलमान खान की जगह पर बिग बॉस 19 को डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। अपकमिंग एपिसोड क एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित के सामने ही प्रतियोगी गौरव खन्ना और अमाल मलिक बहस करते दिखे। जानिए, क्या रही इसकी वजह रोहित शेट्टी ने पूछा गौरव खन्ना से बड़ा सवाल रोहित शेट्टी बिग बॉस 19 वीकएंड का वार को होस्ट करेंगे क्योंकि सलमान खान दबंग टूर पर कतर गए हैं। एक प्रोमो वीडियो में रोहित शेट्टी ने टीवी एक्टर गौरव खन्ना से सवाल किया कि रियलिटी शो की शुरुआत में वह रियल थे या अब असली इमेज दिखा रहे हैं। इस पर गौरव खन्ना ने कहा कि वह शुरुआत से जिन लोगों के साथ अब तक उनके साथ बने हुए हैं, वह जो हैं, सबके सामने हैं। अमाल ने लगाए गौरव पर बड़े आरोप गौरव खन्ना की बात पर सिंगर अमाल मलिक भड़क गए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अपने लोगों को सपोर्ट करते हैं। गलत तरीके से अपने करीबियों को बचाते हैं। इस पर गौरव ने भी कहा कि अमाल ने अपने दोस्त को चीटिंग से कैप्टन बनवाया है। इस बात पर दोनों काफी देर तक बहस करते रहे। View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) ये खबर भी पढ़ें:बिग बॉस 19 में शुरू हुआ नया हंगामा, अमाल मलिक और मालती चाहर के बीच हुई गहमागहमी; फरहाना भी बीच में कूदीं कौन होगा घर से बाहर वीकएंड का वार एपिसोड में कोई ना कोई प्रतियोगी शो से बाहर होता है। इस बार कौन घर से बाहर जाएगा, यह जल्द ही पता चल जाएगा। अब शो में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, शहबाज, मालती चाहर, अशनूर और कुनिका सदानंद बचे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 09:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वीकएंड का वार में रोहित शेट्टी के सामने गौरव खन्ना से भिड़ गए अमाल मलिक, एक्टर पर लगाया बड़ा आरोप #Bollywood #Television #Entertainment #National #BiggBoss19 #AmaalMalik #GauravKhanna #RohitShetty #BiggBoss19WeekendKaVaar #SalmanKhanBiggBoss #SubahSamachar